राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के लिए अमरावती के तीन खिलाडियों का चयन
कल पुणे के लिए होंगे रवाना

अमरावती/दि.25 -महाराष्ट्र राज्य क्रीडा व युवकसेवा संचालनालय पुणे व जिला क्रीडा कार्यालय पुणे के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 30 नवंबर दौरान जिला क्रीडा संकुल, बारामती-पुणे में होने वाली राज्यस्तरीय शालेय स्पर्धा के लिए (अंडर-17 आयुगट) अमरावती के तीन खिलाडियों का चयन हुआ है. इनमें मनस्वी गोडाम (एसडीएफ इंग्लिश स्कूल), अनघा निहातकर (श्री साईबाबा विद्यालय साईनगर) व वेदांत रविंद्र दांडगे (श्री शिवाजी सायन्स कॉलेज) का समावेश है.
सॉफ्ट टेनिस असोसिएशन ऑफ अमरावती व डी.एस. अकॅडमी विभागीय क्रीडा संकुल जवाहर नेहरू स्टेडियम अमरावती में उक्त तीनों खिलाडी नियमित प्रशिक्षण ले रहे है. तीनों खिलाडियों के लिए प्रशिक्षण शिविर 5 से 25 नवंबर तक विभागीय क्रीडा संकुल टेनिस कोर्ट में शुरु है. 26 नवंबर को यह सभी खिलाडी पुणे के लिए रवाना होंगे. यह खिलाडी प्रशिक्षक व जिला सॉफ्ट टेनिस सचिव नितीन पोटे व प्रशिक्षक श्रीकांत यावले के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है. स्पर्धा के लिए श्रेयस गवली की पंच के रूप में नियुक्ति हुई है. राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन होने वाले खिलाडियों को क्रीडा उपसंचालक गणेश जाधव व जिला क्रीडा अधिकारी व तथा सॉफ्ट टेनिस संघटन के अध्यक्ष अमित आरोकार, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश बरडे, सचिव नितीन पोटे व वरिष्ठ खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी है.





