नागपुर रोड पर ‘द बर्निंग’ टैंकर
इथेनॉल से भरा टैंकर जलकर राख, लाखो का नुकसान

* कोई जीवितहानी नही, यातायात रहा ठप
* मंगलवार को सुबह 10.15 बजे की घटना
अमरावती/दि.25- मोर्शी से अमरावती की तरफ आ रहा इथेनॉल से भरे टैंकर को नांदगांवपेठ से माहुली जहांगीर के बीच आज मंगलवार को सुबह 10. 15 बजे के दौरान अचानक आग लगने से हडकंप मच गया. सडक से दौड रहे टैंकर को अचानक आग लगने से अपरातफरी मच गई थी. अमरावती शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के दमकल कर्मियों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अथक परिश्रम कर इस आग को काबू में किया. लेकिन तब तक टैंकर जलकर राख हो गया था. भाग्यवश इस घटना में कोई जीवितहानी नहीं हुई. आग लगने के कारण मार्ग का यातायात काफी समय तक ठप रहा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस दल घटनास्थल पर डेरा जमाए हुआ था.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10.15 बजे के दौरान मोर्शी की तरफ से इथेनॉल से भरा टैंकर अमरावती की तरफ आ रहा था. माहुली जहांगीर से नांदगांव पेठ की तरफ आते समय इथेनॉल से भरे इस टैंकर को अचानक आग लग गई. टैंकर में आग लगने की भनक चालक को लगते ही उसने अपना टैंकर बीच सडक पर खडा किया और टैंकर से कूद पडा. चालक ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों दिशा की तरफ से आ रहे वाहनों को रोकने का इशारा किया और तत्काल घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी. टैंकर में आग लगने की जानकारी मिलते ही माहुली जहांगीर और नांदगांव पेठ पुलिस घटनास्थल की तरफ दौड पडी. पुलिस के दल ने सुरक्षा की दृष्टी से दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया. दूसरी तरफ आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया. टैंकर में इथेनॉल रहने के कारण आग की लपटे काफी उंचाई तक धों-धों दिखाई दे रही थी. अमरावती शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के अग्निशमन दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गए. अथक प्रयासों के बाद आग को काबू में किया गया. करीबन एक से डेढ घंटे तक दमकल कर्मियों द्बारा प्रयास किए जाने पर आग को काबू में किया गया. तब तक टैंकर जलकर राख हो गया था. इस आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. इस घटना में कुल जीवितहानी नहीं हुई हैं. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. मोर्शी से नांदगांव पेठ की तरफ आनेवाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. आग को काबू में किए जाने के बाद शहर व ग्रामीण पुलिस दल ने अथक परिश्रम कर मार्ग का यातायात सुचारू किया.
* टैंकर हो गया था पलटी
मार्ग से दौड रहा 16 चक्कों वाला इथेनॉल से भरा टैंकर आग लगते ही चालक द्बारा गाडी पर से संतुलन बिगडने के कारण पलट गया. इस कारण इस आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों को अथक प्रयास करने पडे. पुलिस ने दोनों तरफ का यातायात करीबन आधा किमी दूरी से रोक दिया था. फोम छडकाव से इस भीषण आग को काबू में किया गया. दोपहर 12 बजे के बाद आग नियंत्रित होते ही मार्ग का एकतरफा यातायात सूचारू किया गया.





