धारणी, चिखलदरा के सभी अतिक्रमण को लीज पट्टे

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की चुनावी सभा में घोषणा

* चिखलदरा में सैनिक स्कूल की स्थापना करेंगे
* रंग भवन मैदान पर बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचारार्थ भव्य सभा
* बारंबार लिया नगराध्यक्ष पद उम्मीदवार सुनील चौथमल और राजेंद्र सोमवंशी का नाम
* पांच वर्षो में दोनों नगरों की कायापलट का वादा
धारणी/ दि. 25- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव का जिले में प्रचार का श्रीगणेश करते हुए धारणी और चिखलदरा के सभी अतिक्रमण को वैध करने एवं चुनाव के कुछ ही दिनों के भीतर आधिकारिक लीज पट्टे देने की घोषणा की. उन्होंने चिखलदरा में सैनिक स्कूल की स्थापना की मांग को पूर्ण करने के साथ दोनों नगरों धारणी एवं चिखलदरा की अगले पांच वर्षो में बीजेपी के राज में काया पलट होने का वादा भी किया. सीएम ने कहा कि दिल्ली में कमल, मुंबई में कमल होने से अब धारणी और चिखलदरा में कमल खिलाने पर यहां विकास की भागीरथी बहायेंगे. साथ ही साथ भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी विकास यहां होगा. उन्होंने धारणी से नगराध्यक्ष उम्मीदवार सुनील चौथमल और चिखलदरा से नगराध्यक्ष उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोमवंशी सहित जिले के सभी 12 नगराध्यक्ष पदों के बीजेपी उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आवाहन जिले की जनता से किया.
रंग भवन मैदान पर धारणी पंचायत चुनाव के प्रचार का आज की सभा के साथ श्रीगणेश हुआ. मंच पर भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, बीजेपी के सभी विधायक राजेश वानखडे, केवलराम काले, प्रवीण तायडे, जिलाध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर, रविराज देशमुख सभी उम्मीदवार, महासचिव नितिन गुडधे पाटिल, गोपाल चंदन, दिनेश चव्हाण, तुषार खिरडे, आल्हाद कलोती, रमेश मावस्कर, रेखा मावस्कर, जोशी सहित बीजेपी के पदाधिकारी आदि विराजमान थे.
* मेलघाट के सभी प्रकल्प समय पर होेंगे पूरे
पीएम फडणवीस ने चिखलदरा और धारणी की सभी विकास परियोजनाओं को तत्परता से पूर्ण करने का वादा करते हुए उनकी सरकार द्बारा किए गये धारणी व मेलघाट संबंधी महत्वपूर्ण प्रकल्पों, स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख किया. फडणवीस ने अपने पूरे हिन्दी संबोधन में कहा कि कहा कि , पीएम मोदी ने गांवों के बाद शहरों के विकास पर जोर दिया है. शहरों में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए स्वास्थ्य, रोजगार, सडक, पानी की सुविधाएं देने के लिए अमृत योजना लायी गई. महाराष्ट्र में भी छोेटे शहरों के लिए अमृत योजना तेजी से क्रियान्वित की जा रही है. जिसके वास्ते शासन ने भरपूर फंड दे दिया है.
* 100 बेड का उपजिला अस्पताल
सीएम फडणवीस ने अमरावती जिले में एकमात्र चुनावी सभा हेतु धारणी को ही चुनने का भी उल्लेख कर कहा कि धारणी के 50 बेड के उपजिला अस्पताल को विस्तार कर 100 बेड का किया जा रहा है. इसके वास्ते शासन ने 52 करोड रूपए दे दिए है. उसी प्रकार मूलभूत सुविधाओं और परियोजनाओं के लिए 17 करोड का अतिरिक्त फंड दिया गया है. स्वास्थ्य सेवाओं पर भी महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार का बारंबार जोर रहने का दावा कर मुख्यमंत्री ने बताया कि 2400 बीमारियां जकडने पर 5 लाख तक इलाज खर्च नि:शुल्क किया गया है. 9 बीमारियों में तो 10-15-35 लाख तक उपचार का खर्च सरकार दे रही है.
* धारणी को 52, चिखलदरा को 54 करोड
अमृत मिशन में शुध्द पेय जल देने के साथ गंदे पानी के निस्तारण के प्लांट भी लगाए जा रहे हैं. धारणी के लिए 52 करोड और चिखलदरा के वास्ते 54 करोड की जलापूर्ति योजना अमृत अंतर्गत क्रियान्वित हो रही है. सीएम ने कहा कि पूर्व सांसद नवनीत राणा की घोषणा के अनुसार प्रत्येक घर को शुध्द पेयजल का सपना साकार होने जा रहा हैं. महाराष्ट्र शासन ने इसके लिए भरपूर धन दे दिया है. उन्होंने गंदे पानी के प्रक्रिया प्रोजेक्ट के साथ कचरे से बिजली, कोयला, खाद बनाए जाने के ट्रिटमेंट प्लांट हेतु शासन की भरपूर सहायता देने का ऐलान कर कहा कि इससे नगर पंचायतों और परिषदों को पैसा कमाने का जरिया भी उपलब्ध होने जा रहा है.
* भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन
मुख्यमंत्री फडणवीस ने भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन का बारंबार उल्लेख और वादा कर कहा कि हमारे एजेंडे पर काम करनेवाले लोगों को ही चुनकर दें. जिससे सभी योजनाओं का भरपूर और तत्पर लाभ धारणी, चिखलदरा वासियों को प्राप्त हो. सीएम ने सडकों के भी काम किए जाने एवं फोरलेन का उल्लेख कर आदिवासी सांस्कृतिक भवन बनाने की घोषणा इस समय की.
* देवाभाउ है तो फिक्र न करें
मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना बंद किए जाने के विपक्ष के प्रचार की हवा निकालते हुए कहा कि मुंबई में देवाभाउ है तब तक मेरी लाडली बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. बहनों को प्रति माह 1500 रूपए मिलते रहेंगे. आगे इसमें बढोत्तरी भी की जायेगी. सीएम ने महिलाओं, किसानों के लिए जारी योजनाओं का उल्लेख कर मोहल्ला क्लीनिक और व्यापार संकुल, डिजिटल आंगणवाडी को अतिशीघ्र साकार करने का वादा किया. उन्होंने वोटर्स से अनुरोध किया कि आगामी दो तारीख को वोटर्स को अपनी जिम्मेदारी कमल का बटन दबाकर निभानी है. उसके बाद अगले 5 वर्षो तक जिम्मेदारी उनकी अर्थात देवाभाउ की है.
* सभी नगराध्यक्ष जिताएं
सीएम फडणवीस ने जिले की सभी 12 पालिका और पंचायत के भाजपा उम्मीदवारों अचलपुर से रूपाली माथने, दर्यापुर से नलिनी भारसाकले, अंजनगांव से अविनाश गायगोले, चांदुर बाजार से कांता अहीर, शेंदुरजनाघाट से सुवर्णा वरखेडे, चांदुर रेलवे से स्वाती मेटे, धामणगांव से अर्चना अडसड रोठे, मोर्शी से रेश्मा उमाले, वरूड ईश्वर सलामे, नांदगांव खंडेश्वर से स्वाति पाठक के साथ बीजेपी के नगरसेवक पदों के सभी भाजपा उम्मीदवारों को भी विजयी बनाने का आवाहन जिले की जनता से धारणी की इस विशाल सभा में किया.
सभा में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, जिलाध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर, विधायक राजेश वानखडे, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख के समयोचित और जोशपूर्ण संबोधन हुए. सभी ने मुख्यमंत्री से जिले के प्रकल्पों संबंधी डिमांड्स रखी.
महाबलेश्वर जैसा बनायेंगे चिखलदरा
चिखलदरा में राजेंद्र सोमवंशी के अनुभव का उपयोग लेते हुए बीजेपी सत्ता स्थापित होते ही यहां महाबलेश्वर के माल रोड समान विकास कार्य होेंगे. मरियमपुर का मसला हल कर पीआर कार्ड दिए जाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस समय कर दी. उन्होंने कहा कि कमल के फूल का बटन दबाने से विकास की गंगा क्षेत्र में बहेगी. धारणी और चिखलदरा की काया पलट करेंगे.
नवनीत छोटी बहन, पुन: बनेगी सांसद
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी हमेशा की लय के अनुसार मंचासीन सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों का नामोल्लेख किया. नवनीत राणा का उल्लेख उन्होंने छोटी बहन कहकर किया. साथ ही कहा कि वे अभी पूर्व सांसद है, जल्द ही दोबारा सांसद बन जायेगी. सीएम के इस उल्लेख के तुरंत पश्चात सियासी जानकार अपने- अपने अंदाज में अर्थ निकालने में लग गये.

Back to top button