प्रदेश में 27 नवंबर तक कुछ भागों में बारिश के आसार

चक्रवाती तूफान का असर

पुणे / दि. 25- बंगाल की खाडी में चक्रवाती तूफान आने की आशंका के कारण आयएमडी ने प्रदेश के कुछ भागों में तेज बरसात का अंदाज व्यक्त किया है. 25 से 27 नवंबर दौरान यह बारिश होने की संभावना है. प्रादेशिक मौसम विभाग ने बताया कि कोकण और मध्य महाराष्ट्र मेें बारिश की संभावना है. उसी प्रकार अगले कुछ दिनों तक राज्य में ठंड का असर कम रहेगा. अभी अनेक भागों में पारा चढ गया है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि एक जलवायु प्रणाली तेजी से एक्टीव हो रही है.

Back to top button