निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी

12 नगराध्यक्ष पद के लिए 72 दावेदार हैं मैदान में

* 278 सदस्य पदों के लिए 1276 हैं प्रत्याशी
* 3 निकाय क्षेत्रों में 3 प्रत्याशियों ने दायर की है अपील
* कल सभी प्रत्याशियों को होगा चुनाव चिन्हों का वितरण
अमरावती /दि.25- आगामी 2 दिसंबर को अमरावती जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के होने जा रहे चुनाव हेतु जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज सभी निकाय क्षेत्रों में नगराध्यक्ष एवं नगरसेवक पदों के लिए दावेदारी पेश करते हुए नामांकन वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद भी मैदान में डटे रहनेवाले प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी कर दी गई. जिसके मुताबिक निकाय चुनाव में 12 नगराध्यक्ष पदों हेतु 72 दावेदार मैदान में है. वहीं 12 निकायों के कुल 278 सदस्य पदों के लिए 1276 प्रत्याशियों की दावेदारी है. जिसमें से 3 निकाय क्षेत्रों में सदस्य पद हेतु इच्छुक 3 प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग वजहों के चलते दावेदारी को लेकर अपील दायर की गई है. जिस पर त्वरीत सुनवाई होना अपेक्षित है. वहीं निकाय चुनाव की जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अब कल बुधवार 26 नवंबर को सभी प्रत्याशियों हेतु चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा. जिसके तहत राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर निर्वाचन आयोग के पास पंजीकृत रहनेवाले दलों के लिए आरक्षित चुनाव चिन्ह संबंधित दलों के प्रत्याशियों को आवंटित करने के साथ ही छोटे दलों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों को प्राथमिकता एवं पसंदक्रम के अनुसार मुक्त चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा.
बता दें कि, विगत 4 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव को लेकर घोषणा करते हुए 2 दिसंबर को राज्य की सभी नगर परिषदों व नगर पंचायतों में चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके बाद 10 नवंबर से 17 नवंबर तक नामांकन स्वीकार करने की प्रक्रियता चली और 18 नवंबर को नामांकनों के साथ जोडे गए दस्तावेजों की जांच-पडताल करने के साथ ही चुनावी मैदान से हटने के इच्छुक प्रत्याशियों हेतु नामांकन वापसी का समय दिया गया और दो दिन पूर्व नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के साथ ही आज मंगलवार 25 नवंबर को मैदान में डटे रहनेवाले प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी की गई. जिसके बाद कल बुधवार 26 नवंबर को नगराध्यक्ष एवं नगरसेवक पदों हेतु मैदान में रहनेवाले सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा. वहीं इससे पहले जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आज जारी की गई सूची के जरिए पता चला है कि, जिले के 12 निकायों में नगराध्यक्ष पदों के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं इन 12 निकायों के कुल 278 सदस्य पदों के लिए 1276 प्रत्याशियों की दावेदारी है.
* 3 निकायों से दायर हुई अपील
इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर एवं चांदुर बाजार नगर पालिका क्षेत्र में सदस्य पद हेतु दावेदार रहनेवाले 3 प्रत्याशियों की ओर से अलग-अलग वजहों को लेकर अपील दायर की गई है. जिसके तहत अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में प्रभाग क्र. 6-अ से सदस्य पद हेतु मैदान में रहनेवाली कांग्रेस की पूर्व नगराध्यक्ष हनीफा बी की बहू तथा शिवसेना उबाठा की प्रत्याशी जकिया परवीन मोहम्मद राजिक की दावेदारी के खिलाफ इसी प्रभाग से एमआईएम की उम्मीदवार रुखसाना बानो शेख नाजीम सहित तीन अन्य प्रत्याशियों ने चार बच्चे होने का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द किए जाने की अपील की है. इस अपील में कहा गया है कि, शिवसेना उबाठा की प्रत्याशी जकिया परवीन को वर्ष 2001 के बाद जकिया को तीन तथा उससे पूर्व एक ऐसे कुल 4 संताने हुई. जो चुनाव लडने की पात्रता संबंधी नियमों का उल्लंघन है। चुनाव निर्णय अधिकारी ने जकिया परवीन का नामांकन कायम रखते हुए आरोपों को आधारहीन बताया। इसके बाद रुखसाना बानो शेख नाजीम व अन्य तीन विरोधी प्रत्याशी इस निर्णय के खिलाफ दर्यापुर सेशन न्यायालय पहुंच गए, जहाँ फिलहाल मामला न्यायप्रविष्ट है।
इसके साथ ही दर्यापुर नगर परिषद के सदस्य पद हेतु दावेदार रहनेवाले देवीदास काले तथा चांदुर बाजार नगर परिषद से सदस्य पद हेतु चुनावी मैदान में रहनेवाले एक प्रत्याशी ने भी सक्षम प्राधिकरणों के समक्ष अलग-अलग वजहों को लेकर अपील दायर की है. जिन पर आज शाम तक अथवा कल सुबह चुनाव चिन्हों का वितरण होने से पहले सुनवाई होना अपेक्षित है.
* अब कहां से किस पद हेतु कितने दावेदार?
निकाय नगराध्यक्ष सदस्य पद
मोर्शी                6 128
शें. घाट             6 81
चिखलदरा         3 46
अचलपुर           7 237
अंजनगांव          6 174
दर्यापुर              7 120
चांदुर रेलवे        5 92
चांदुर बाजार      5 92
धामणगांव रेलवे  2 42
वरुड               9 117
धारणी             10 74
नांदगांव खंडे.    6 73
कुल               72 1276

Back to top button