क्राईम ब्रांच के हत्थे चढा दुपहिया चोर
चोरी की दुपहिया भी की गई जब्त

अमरावती/दि.25 – करीब एक वर्ष पहले 22 दिसंबर 2024 को गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से राजू भीमराव पारडे का हीरो सिटी डिलक्स दुपहिया वाहन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया था. जिसे लेकर दर्ज अपराधिक मामले की समांतर जांच करते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने दावित उर्फ दाऊ प्रभुदास मनोहरे (32, भीम नगर) को चोरी के उसी दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. हिरासत में लिए जाने के बाद दावित उर्फ दाऊ मनोहरे ने स्वीकार किया कि, उसने करीब एक वर्ष पहले गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर परिसर से काले रंग की हीरो सिटी डिलक्स दुपहिया को चुराया था. जिसके बाद क्राईम ब्रांच ने आरोपी को जब्त दुपहिया के साथ आगे की जांच-पडताल के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, रमेश धुमाल व श्याम घुगे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पोहेकां सतीश देशमुख, फिरोज खान, मंगेश लोखंडे, प्रशांत मोहोड, नापोकां नाजीमुद्दीन सैयद, पोकां रणजीत गावंडे व चालक पोकां प्रभात पोकडे के पथक द्वारा की गई.





