अमरावती के तहसीलदार का हो त्वरीत निलंबन
फर्जी प्रमाणपत्र मामले में पूर्व सांसद सोमैया ने उठाई मांग

* सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा विस्तृत पत्र
अमरावती/दि.25 – अमरावती महानगर पालिका व तहसील क्षेत्र में जारी विलंबित प्रमाणपत्रों में से कई प्रमाणपत्र फर्जी व बोगस दस्तावेजों के आधार पर गलत तरीके से जारी किए जाने के मामले में भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इसके लिए अमरावती के तहसीलदार को दोषी बताते हुए अमरावती के तहसीलदार को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग उठाई है. जिसे लेकर पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने विगत 21 नवंबर को ही राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम एक विस्तृत पत्र भेजा है.
सीएम फडणवीस के नाम लिखे गए पत्र में पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा बताया गया कि, अमरावती के तहसीलदार/कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों को लेकर कुल 2896 आदेश जारी किए गए. जिसमें से 942 आवेदकों को गैर कानूनी व भ्रष्ट तरीके से जन्म प्रमाणपत्र देने का आदेश जारी हुआ. इस बात को अब खुद अमरावती के जिलाधीश व तहसीलदार कार्यालय द्वारा स्वीकार किया गया है. इसके साथ ही इस मामले को लेकर विगत 10 माह तक लगातार फालोअप लिए जाने के बाद पता चला कि, उन 942 आवेदकों द्वारा आवेदन एवं शपथपत्र में दी गई जन्म तारीख तथा साक्ष के तौर पर जोडे गए सरकारी दस्तावेजों पर दर्ज जन्म तारीख अलग-अलग है. इसके अलावा 20 मृत्यु प्रमाणपत्रों हेतु किए गए आवेदनों एवं उनके साथ जोडे गए दस्तावेजों पर भी तारीखें अलग-अलग पाई गई है. ऐसे सभी लाभार्थियों की सूची भी किरीट सोमैया द्वारा सीएम फडणवीस के सुपूर्द की गई है. इसके साथ ही पूर्व सांसद डॉ. किरीट सोमैया ने यह दावा भी किया है कि, इसमें से किसी भी आवेदन को तहसीलदार तथा कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा अमान्य एवं खारिज नहीं किया गया, बल्कि इन सभी आवेदनों को मान्य करते हुए इसमें से अधिकांश लोगों को उनकी मांग के अनुरुप उनके द्वारा मांगे गए जन्म अथवा मृत्यु प्रमााणपत्र दे दिए गए थे. ऐसे में इन 942 आवेदकों के खिलाफ तो निश्चित तौर पर अपराध दर्ज होगा ही, परंतु उन्हें प्रमाणपत्र देने का निर्णय लेनेवाले एवं पूरा मामला उजागर होने के बाद इस गडबडी को दबाने का प्रयास करनेवाले अमरावती के तत्कालिन तहसीलदार को त्वरीत निलंबित किया जाना चाहिए. साथ ही उनके खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जाना चाहिए, ऐसी मांग भी भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. किरीट सोमैया द्वारा सीएम फडणवीस के नाम सौंपे गए पत्र में उठाई गई है.
* कल फिर अमरावती के दौरे पर आ सकते हैं सोमैया
इस बीच विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों को लेकर पूरजोर तरीके से आवाज उठाने के साथ ही इससे पहले कई बार अमरावती शहर सहित जिले के दौरे पर आ चुके भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया कल बुधवार 26 नवंबर को एक बार फिर अमरावती के दौरे पर आ सकते है. साथ ही अमरावती शहर में एक पत्रवार्ता को भी उनके द्वारा संबोधित किया जा सकता है. चूंकि इससे पहले कई बार भाजपा नेता किरीट सोमैया के अमरावती दौरे के समय कई लोगों के खिलाफ अलग-अलग समय पर अपराधिक मामले दर्ज हो चुके है. जिसके तहत जहां सबसे पहले अमरावती तहसील कार्यालय द्वारा गाडगे नगर पुलिस थाने में करीब 50-55 लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई थी, वहीं बीते दिनों अमरावती मनपा द्वारा एक ही समय पर रिकॉर्ड 514 लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ऐसे में अब सीधे तहसीलदार के निलंबन की मांग उठाते हुए अमरावती के दौरे पर आ रहे पूर्व सांसद किरीट सोमैया के दौरे को लेकर काफी हद तक उत्सुकता वाला माहौल है.





