शिवसेना उबाठा के उम्मीदवार का निधन

मनमाड में शोक

मनमाड./ दि. 25 – स्थानीय पालिका के प्रभाग 10 अ गट के शिवसेना उबाठा उम्मीदवार नितिन वाघमारे का गत रात हृदय विकार के तेज आघात से निधन हो गया. जिससे यहां शोक देखा जा रहा है. नितिन वाघमारे सर्वपरिचित और सक्रिय कार्यकर्ता होने से ऐन चुनाव में उनकी आकस्मिक मृत्यु से सभी को आघात पहुंचा है. उनके निधन से प्रभाग के चुनाव पर कुछ मात्रा में असर पडने की संभावना है. यहां नगराध्यक्ष पद के लिए भी बहुरंंगी मुकाबला दिखाई दे रहा है. महायुति के योगेश पाटिल, शिवसेना उबाठा के प्रवीण नाइक, राष्ट्रवादी अजीत पवार के रवीन्द्र घोडेस्वार, राष्ट्रवादी शरद पवार के शुभम चुनियान, वंचित बहुजन आघाडी के नितिन जाधव, बसपा के प्रवीण पगाारे, अपक्ष राजू निरभवणे, अपक्ष नीमदेव हीरे के बीच टक्कर हैं.

Back to top button