व्यवसायिक रंजिश के चलते युवक की हत्या

बडनेरा शहर के जुनीबस्ती सावता मैदान में 4 युवकों ने किया चाकू से हमला

* आरोपियों में तीन नाबालिगों का समावेश
* ट्रेन में खाद्यपदार्थ बेचने को लेकर हुआ था विवाद
अमरावती/दि.26- बडनेरा रेलवे स्टेशन से दौडनेवाली ट्रेनों में चने-फुटाने बेचने के व्यवसायिक विवाद को लेकर मंगलवार 25 नवंबर की देर रात बडनेरा शहर के जुनी बस्ती सावता मैदान में एक 27 वर्षीय युवक की चार युवकों ने चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. हमलावर युवकों में तीन नाबालिगों का समावेश है. इस घटना से संपूर्ण परिसर में खलबली मच गई है. मृतक युवक का नाम ऋषी राजू खापेकर हैं. जबकि आरोपियों में जुनी बस्ती के विठ्ठल वाडी निवासी शेख तौफीक शेख शकूर (21) और तीन नाबालिगों का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक जुनी बस्ती के सावता मैदान परिसर निवासी ऋषी राजू खापेकर नामक युवक काफी समय से अपने ससुराल में रहता था और खारेदाने, चने, फुटाने बेचने का व्यवसाय करता था. आरोपी युवक भी रेलगाडियों में यहीं व्यवसाय करते थे. इस व्यवसाय को लेकर पिछले कई दिनों से मृतक ऋषी खापेकर और आरोपियों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. उसी रंजिश के चलते मंगलवार 25 नवंबर की देर रात 12 से 12.30 बजे के दौरान चारों आरोपियों ने ऋषी को सावता मैदान में घेर लिया और उससे विवाद करने लगे. पहले आरोपियों ने गालीगलौच कर मारपीट की. उसके बाद उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले के बाद आरोपी वहां से भाग गए. जख्मी युवक ऋषी खापेकर को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. परिसर में घटना की जानकारी मिलने के बाद हडकंप मच गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिग का समावेश है. यह तीनों नाबालिग 13 से 15 वर्ष आयु के बताए जाते हैं. मुख्य आरोपी का नाम शेख तौफीक शेख शकूर (21) हैं. पुलिस ने अक्षय श्रीकृष्ण शेंडे (25) की शिकायत पर बीएनएस की धारा 103 (1), 3 (5), 351 (2), 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
* व्यवसाय को लेकर पहले भी हुआ था विवाद
सूत्रों के मुताबिक मृतक और आरोपियों के बीच ट्रेन में व्यवसाय करने के लिए वर्चस्व की लढाई को लेकर इसके पूर्व भी विवाद हुआ था. दो गुटों में बडनेरा रेलवे स्टेशन पर जमकर मारपीट भी हुई थी. उस समय रेलवे पुलिस ने संबंधितों पर मामले भी दर्ज किए थे. लेकिन यह रंजिश खूनी संघर्ष में बदलेगी यह किसी को पता नहीं था. आखिरकार गत रात ऋषी खापेकर की हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों आरोपी मृतक के साथ एक ही व्यवसाय से जुडे थे और व्यवसाय को लेकर चल रहे विवाद में यह घटना घटित हुई.

Back to top button