घरेलू झगड़े में पति-पत्नी ने लगाई जान की बाजी

पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग, बचाने कूदे पति की भी मौत

* वाशिम जिले के मंगरुलपीर तहसील क्षेत्र की घटना
वाशिम /दि.26- जिले के मंगरूलपीर तहसील अंतर्गत सवासनी गांव में मंगलवार शाम हुई दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया. मामूली विवाद के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर कुएं में छलांग लगा दी, वहीं उसे बचाने के लिए उसके पति ने भी बिना सोचे-समझे कुएं में छलांग लगाई. लेकिन दोनों में से किसी को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते दोनों की ही कुएं में डूबकर मौत हो गई. मृत दंपति की पहचान अमोल किसन जगताप (40) और सीमा अमोल जगताप (35) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम दोनों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पत्नी सीमा पास के खेत में बने कुएं की ओर दौड़ी और कूद गई. यह देखकर पति अमोल भी क्षणभर की देर किए बिना उसे बचाने के लिए कूद पड़ा, लेकिन दोनों ही गहरे पानी में डूब गए और जान नहीं बचा सके.
कुएं के पास चप्पल दिखने से हुआ खुलासा
उधर जब जगताप दंपति दोपहर से ही अपने घर नहीं लौटे तो परिवार और गांव वाले चिंतित हो गए और तलाश शुरू की. जिसके बाद रात लगभग 11 बजे जब विहिर के किनारे दंपति की चप्पलें दिखाई दीं, तो अनहोनी की आशंका गहरा गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मंगरूलपीर पुलिस ठाणे के थानेदार किशोर शेलके टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मानव सेवा आपत्ती व्यवस्थापन फाउंडेशन संचालित संत गाडगेबाबा आपातकालीन खोज व बचाव पथक से संपर्क किया. रात में अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान में कठिनाई आई, इसलिए सुबह होते ही बचावकार्य शुरू किया गया. तलाशी के दौरान कुएं से दोनों के शव बरामद किए गए.
अचानक हुई इस दुर्घटना ने गांव में शोक और सन्नाटा फैला दिया है. कुछ ही पलों के गुस्से और भावनात्मक आवेश ने एक परिवार को उजाड़ दिया और दो बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया. पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Back to top button