ऋषी की हत्या 12 लोगों ने मिलकर की

सभी आरोपी जब तक गिरफ्तार नहीं किए जाते तब तक मृतक की अंत्येष्टि न करने की परिजनों की भूमिका

* सावता मैदान के सामने किया रास्ता रोको
* सांसद डॉ. अनिल बोंडे भी पहुंचे बडनेरा थाने में
अमरावती/दि.26- ऋषी खापेकर नामक 27 वर्षीय युवक की सावता मैदान में गत देर रात हुई हत्या ने आज सुबह नया मोड आ गया. मृतक के परिजन व क्षेत्र के नागरिकों का कहना था कि इस हत्याकांड को 12 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया हैं. इस कारण जब तक सभी आरोपी नहीं पकडे जाते तब तक मृतक की अंत्येष्टि नहीं की जाएगी. इस मांग को लेकर सुबह बडनेरा थाने में नागरिकों की भीड जमा हो जाने से कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया था. कुछ युवकों ने सावता मैदान के सामने बडनेरा मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन भी किया. सांसद डॉ. अनिल बोंडे भी बडनेरा थाना पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा भी की. इस समय भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी भी उपस्थित थे.
सावता मैदान निवासी ऋषी खापेकर (27) नामक युवक की मंगलवार 25 नवंबर की मध्यरात्रि को सावता मैदान में युवकों ने घेरकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटनाक्रम के फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं. क्षेत्र के नागरिकों के पास भी इसके सीसीटीवी फुटेज हैं. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि 2-3 महिला समेत 10 से 12 युवक ऋषी खापेकर को घेरकर बे रहमी से पीट रहे है और उसकी चाकू घोंपकर हत्या की गई हैं. यह फुटेज वायरल होने के बाद आज बुधवार 26 नवंबर को सुबह 11 बजे के दौरान मृतक के परिजन, रिश्तेदार और क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में बडनेरा पुलिस स्टेशन पहुंचे. पुलिस ने इस प्रकरण में तीन नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लेेेकिन नागरिकों का कहना था की इस घटना को 10 से 12 युवकों ने अंजाम दिया हैं. यह सभी आरोपी बाहर के रहने का आरोप भी नागरिकों ने किया. जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक मृतक की अंत्येष्टि न करने की भूमिका लिए जाने से तनाव निर्माण हो गया. बडनेरा थाने में राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे भी पहुंंच गए. उन्होेंने पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, शाम घुगे, सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर और थानेदार सुनील चव्हाण से चर्चा कर मामले की गहन जांच कर फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी भी उपस्थित थे.
* पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
नागरिकों ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपियों को पकडने की बजाय नाबालिगों को पकडने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने यह हमला बाहर से आए कुछ युवकों द्बारा सामुहिक रूप से किए जाने का आरोप किया. पुलिस ने इस आरोप के बाद स्वतंत्र जांच शुरू की हैं. साथ ही पुलिस ने कहा है कि किसी भी समुदाय के प्रति गलत जानकारी न फैलाई जाए.
* पुलिस ने किया बंदोबस्त तैनात
इस हत्याकांड के कारण बडनेरा पुलिस में तनाव निर्माण हो गया था. संतप्त नागरिकों की भीड बडनेरा थाने में जमा होने के बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टी से अतिरिक्त बंदोबस्त तैनात किया है. मृतक के परिजनों ने सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्याय देने की मांग की हैं. शहर की विविध सामाजिक संगठना, स्थानीय नागरिक व युवक संगठना ने भी इस घटना का निषेध व्यक्त कर दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग की हैं.                                                                                                                                              * आरोपियों पर तत्काल करें कार्रवाई- नितीन धांडे
बडनेरा में ऋषी खापेकर की निर्मम हत्या किए जाने के बाद इस हत्याकांड में शामिल अन्य सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा के शहराध्यक्ष नितीन धांडे, उपाध्यक्ष किशोर जाधव, सचिव राजू शर्मा, बडनेरा मंडल के अध्यक्ष उमेश निलगीरे, नरेश धामाई, प्रदीप सोलंके सहित जुनी बस्ती सावता मैदान परिसर के सैंकडो लोग बडनेरा थाना पहुंचे. उन्होेंने पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे से चर्चा कर मामले की गहन जांच कर फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. नितीन धांडे का कहना था की इस प्रकरण में महिलाएं भी शामिल हैं. उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Back to top button