नगराध्यक्ष पदों हेतु भाजपा को समर्थन, सदस्य पदों हेतु मैत्रीपूर्ण संघर्ष
युवा स्वाभिमान पार्टी ने स्पष्ट की अपनी भूमिका

अमरावती/दि.26 – आगामी 2 दिसंबर को जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों ऐसे 12 स्वायत्त निकायों में नगराध्यक्ष पदों सहित कुल 278 सदस्य पदों के लिए चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव हेतु भाजपा ने सभी 12 नगराध्यक्ष पदों के लिए पार्टी के कमल चुनाव चिन्ह पर अपने अधिकृत प्रत्याशी खडे किए है. जिन्हें युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपना खुला समर्थन देने की घोषणा की है. वहीं सभी निकाय क्षेत्रों में युवा स्वाभिमान पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किए है. ऐसे में उन सभी सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के साथ मैत्रिपूर्ण संघर्ष किया जाएगा और सभी निकायों में नगराध्यक्ष पद के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पूरी ताकत के साथ भाजपा प्रत्याशियों हेतु काम किया जाएगा, इस आशय की जानकारी युवा स्वाभिमान पार्टी की चुनावी कोर कमिटी द्वारा आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई.
इस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा नगराध्यक्ष पद हेतु चिखलदरा से राजेंद्रसिंह सोमवंशी, अंजनगांव सुर्जी से अविनाश गायगोले, अचलपुर से रुपाली माथने, दर्यापुर से नलिनी भारसाकले, चांदुर रेलवे से स्वाती मेटे, मोर्शी से रश्मी उमाले, चांदुर बाजार से कांता अहीर, शेंदूरजना घाट से सुवर्णा वरखेडे, वरुड से ईश्वर सलामे, धामणगांव रेलवे से अर्चना अडसड-रोठे, नांदगांव खंडेश्वर से स्वाती पाठक व धारणी से सुनील चौथमल को प्रत्याशी बनाया गया है. नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा के इन सभी प्रत्याशियों की दावेदारी का युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा खुला समर्थन करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत सभी निकाय क्षेत्रों में युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का पूरी ताकत के साथ प्रचार किया जाएगा. वहीं जिन नगर परिषदों व नगर पंचायतों में सदस्य पदों हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशी खडे किए गए है, उन सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशियों की भाजपा प्रत्याशियों के साथ मैत्रिपूर्ण भिडंत होगी.
इसके साथ ही इस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा अचलपुर नगर परिषद के प्रभाग क्र. 2 में नितिन यादव, प्रभाग क्र. 4 में शुभम पुरोहित, प्रभाग क्र. 5 में वंदना चवरे, प्रभाग क्र. 7 में शारदा गावंडे, प्रभाग क्र. 8 में माया धवने, प्रभाग क्र. 11 में बबलू वानखडे, प्रभाग क्र. 14 में राजवंती वाकपांजर व तमिज शहा रमन शहा, प्रभाग क्र. 15 में रवि वानखडे व प्रभाग क्र. 19 में रक्षा वानखडे, चांदुर बाजार नगर परिषद के प्रभाग क्र. 1 में कुलदीप शर्मा, दर्यापुर नगर परिषद के प्रभाग क्र. 4 में शोभा ठाकरे व किरण श्रीराव, अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के प्रभाग क्र. 1 में रजनी पाटिल, प्रभाग क्र. 2 में कोमल इंगले व अमोल कावरे, प्रभाग क्र. 5 में सीमा तायडे, प्रभाग क्र. 7 में सुषमा व्यवहारे व संजय नाठे, प्रभाग क्र. 10 में चंद्रकांत लवटे व पूजा राय तथा धारणी नगर पंचायत के प्रभाग क्र. 3 में गौरव ठाकुर, प्रभाग क्र. 5 में विकेश धुर्वे व प्रभाग क्र. 6 में दीक्षा प्रजापति को प्रत्याशी बनाया गया है. इन सभी सीटों पर भाजपा की ओर से प्रत्याशी रहनेवाले दावेदारों के साथ युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा मैत्रिपूर्ण ढंग से चुनाव लडा जाएगा.
युवा स्वाभिमान पार्टी की कोर कमिटी द्वारा बुलाई गई इस प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे, मार्गदर्शक सुनील राणा, राष्ट्रीय सचिव जयंत वानखडे, महासचिव प्रा. अजय गाडे, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, सलाहगार हरिश चरपे, एड. नंदेश अंबाडकर, सुखदेव तरडेजा, कमलकिशोर मालाणी, सत्येंद्रसिंग लोटे, संजय मुनोत, सुखदेवराव कावरे, दादाराव महल्ले, लक्ष्मणराव लाठेकर, विनोद जायलवाल, निलेश कुलकर्णी, हुसैन सुभेदार, इंजी. गुर्जर, बालू इंगोले, प्रवक्ता नाना आमले, गणेशदास गायकवाड, जिलाध्यक्ष अजय देशमुख, महिला जिलाध्यक्ष सोनाली नवले सहित संजय हिंगासपुरे, ज्योति सैरिसे, सुमती ढोके, आशिष कावरे, मंगेश पाटिल इंगोले, अजय घुले, दिनेश टेकाम, विलास वाडेकर, बंडु ठाकरे, जगदिश अंबाडकर, मनीष अग्रवाल, राजू चुनकीकर, श्रीकांत इंगले, दिनेश सेठीया, गंगाधर आवारे, पवन हिंगणे, प्रा. संतोष बनसोड, प्रा. सतीश खोडे, समाधान वानखडे, शिवदास घुले, रत्नाकर चरडे, किशोर अंबाडकर, किरण अंबाडकर, संदिप गुल्हाने, प्रवीण सावले, अजय जयस्वाल, अनुप अग्रवाल, मिलिंद कहाले, गजेंद्र बोंडे, नितिन अनासाने, अविनाश काले आदि के हस्ताक्षर है.





