रेलवे उडानपुल निर्माण बाबत प्रशासन अपनी भूूमिका स्पष्ट करें

एक सप्ताह के भीतर जानकारी न देने पर उडानपुल की दिवार तोडकर जनआंदोलन की चेतावनी

* शहर जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
अमरावती/दि.26- शहर के लाईलाईन समझे जोनवाले राजकमल का रेलवे उडानपुल चार माह से बंद पडा है. इस कारण शहर में ट्रैफिक समस्या निर्माण हो गई हैं. रेलवे, लोकनिर्माण विभाग और मनपा ने अपनी भूमिका समन्वय के अभाव में अब तक स्पष्ट नहीं की है. आगाती 7 दिनों में इस उडान पुल के निर्माण को लेकर नियोजन क्या किया गया है, इस बाबत भूमिका स्पष्ट न करने पर अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से उडानपुल पर निर्माण की गई दीवार तोडकर जनआंदोलन करने की चेतावनी शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से जिलाधिकारी आशीष येरेकर को सौेंपे ज्ञापन में की गई है.
जिलाधिकारी आशीष येरेकर को कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्बारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि अमरावती शहर की लाईफलाईन रहा राजकमल चौक से रेलवे स्टेशन उडान पुल पिछले 4 माह से बंद है. यह मार्ग शहर के प्रमुख क्षेत्रों को जोडनेवाला रहने से वह बंद किए जाने के कारण संपूर्ण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. नागरिकों को होनेवाली परेशानी, व्यापारी, विद्यार्थी और नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक, सरोज चौक, चित्राचौक जैसे प्रमुख मार्गों पर हर दिन ट्रैफिक जाम हो रहा है. 15 मिनट में शाला में पहुंचनेवाले विद्यार्थी अब एक से डेढ घंटा देरी से पहुंच रहे हैं. नौकरी पेशावाले नागरिकों को समय पर कार्यालय अथवा निजी कंपनिया या दुकानों में पहुंचना कठिन हो गया है. रेलवे ब्रिज के आसपास के व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है. इस कारण शहर के नागरिकों का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक स्तर पर नुकसान हो रहा है. लोकनिर्माण विभाग, रेलवे विभाग, शहर यातायात शाखा और मनपा की अब तक कोई भी संयुक्त बैठक नहीं हुई है. साथ ही संबंधित विभाग में पूछताछ होने पर हर कोई एकदूसरे पर उंगली उठाकर अपने हाथ झटक रहे हैं. इस कारण संबंधित विभागाेंं में अपसी समन्वय का अभाव दिखाई देता हैं. पर्यायी मार्ग, वाहनों को दूसरे मार्ग पर मोडने, ट्रैफिक पुलिस की नियुक्त आदि बाबत कोई भी नियोजन घोषित किया गया है. अनेक स्थानों पर बेवजह बेरिकेट्स लगाए गए है. जिससे ट्रैफिक समस्या हल होने की बजाय दिनोंदिन समस्या बढती जा रही हैं.
बॉक्स
* उडानपुल का निर्माण कब होगा
शहर की लाईफलाईन माने जानेवाल राजकमल के रेलवे उडानपुल की दुरूस्ती, पुनर्निर्माण को लेकर नियोजन क्या? दुरूस्ती कब शुरू होगी, तोडफोड कब से शुरू की जाएगी, संपूर्ण प्रकल्प की टाईमलाइन और रूपरेखा क्या रहेगी आदि बाबत रेलवे, लोकनिर्माण विभाग और मनपा प्रशासन ने अपनी भूमिका अब तक स्पष्ट नहीं की है. मुंबई, नागपुर, पुणे जैसे शहरों में ऐसी घटना के बाद तीन माह में काम शुरू हो जाता है. अमरावती शहर में चार माह में इसकी एक इट भी गिराई नहीं गई है. अब तक काम शुरू होने के कोई चिन्ह नहीं दिखाई दे रहे है. इस कारण नागरिकों में संभ्रम है.
* बैठक लेकर करें नियोजन
शहर जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे उडानपुल के निर्माण को लेकर तत्काल संयुक्त बैठक लेकर पर्यायी यातायात का नियोजन घोषित करें. जिसमें पर्यायी मार्ग, वाहनों को मोडने, ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति आदि की जानकारी के साथ उडानपुल के दुरूस्ती अथवा पुनर्निर्माण का संपूर्ण नियोजन जल्द से जल्द कर घोषित करें रेलवे, लोनिवि और मनपा की इस बाबत भूमिका स्पष्ट होना जरूरी है. 7 दिनों के भीतर इस बाबत जानकारी घोषित न किए जाने पर शहर जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से उडानपुल पर निर्माण की गई दीवार तोडकर जनआंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैं. इस मांग के प्रति लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, मनपा आयुक्त, भुसावल के डी.आर.एम, अमरावती के स्टेशन मास्टर और पुलिस आयुक्त को भी भेजी गई है.

Back to top button