भाजपा व युवा स्वाभिमान की संविधान में पूरी आस्था

विधायक रवि राणा का संविधान दिवस पर कथन

* कांग्रेस पर लगाया संविधान को लेकर गलतफहमी फैलाने का आरोप
अमरावती/दि.26 – युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष एवं विधायक रवि राणा द्वारा आज संविधान दिवस पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि, भारतीय जनता पार्टी एवं युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा भारतीय संविधान के प्रति पूरी आस्था व निष्ठा रखी जाती है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा संविधान के दायरे में रहकर ही काम किया जाता है. इस बात को लेकर किसी को भी किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं रखना चाहिए. वहीं विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, संविधान को लेकर बडी-बडी बाते करनेवाली कांग्रेस ने ही सबसे अधिक बार संविधान का अपमान व उल्लंघन किया है और विगत लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा संविधान को लेकर देशभर में जबरदस्त गलतफहमी भी फैलाई गई थी, जिसका भाजपा सहित एनडीए गठबंधन को जबरदस्त नुकसान हुआ था. लेकिन अब पूरे देश को कांग्रेस की चालबाजी समझ में आ गई है. साथ ही देश यह भी देख रहा है कि, भाजपा सहित एनडीए में शामिल घटक दलों द्वारा संविधान का सम्मान करते हुए संवैधानिक दायरे में रहकर काम किया जा रहा है. यही वजह रही कि, महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों के समय मतदाताओं ने अपनी गलतियों को सुधार लिया तथा भाजपा सहित महायुति व एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के पक्ष में जमकर मतदान किया.
आज संविधान दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, इस समय देश में दो तरह की विचारधाराओं के बीच संघर्ष चल रहा है. जिसके तहत पहली विचारधारा राष्ट्रवाद की है. वहीं दूसरी विचारधारा राष्ट्र विरोधी है और जहां भाजपा द्वारा राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढाया जा रहा है. वहीं राष्ट्र विरोधी विचारधारा का नेतृत्व कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन में शामिल घटक दलों द्वारा किया जा रहा है. यह सभी दल भलेे ही संविधान को लेकर बडी-बडी बाते करते है. परंतु उनका संविधान पर कतई विश्वास नहीं है. यही वजह है कि, सर्वाधिक समय तक देश की सत्ता में रहनेवाली कांग्रेस ने ही संविधान में सबसे अधिक संशोधन किए और आपातकाल की आड लेते हुए संविधान की मूल प्रस्तावना को ही बदल डाला. वहीं कांग्रेस विगत लोकसभा चुनाव के समय देशभर में घुम-घुमकर गलत प्रचार कर रही थी कि, यदि भाजपा देश की सत्ता में आ गई तो भाजपा द्वारा देश का संविधान ही बदल दिया जाएगा. परंतु भाजपा के सत्ता में आने के बावजूद जब ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, तो पूरे देश को कांग्रेस की असलियत और गलत बयानी समझ में आ गई. जिसके चलते अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों में मतदाताओं ने अब कांग्रेस को उसकी असली जगह दिखानी शुरु कर दी है.

Back to top button