नवसारी चौक में अवैध गैस रिफलिंग करते तीन धरे गए
12 भरे हुए और 11 खाली सिलेंडर समेत 2.71 लाख रुपए का माल जब्त

* क्राईमब्रांच के दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.26- गाडगे नगर थाना क्षेत्र के नवसारी चौक के अजान पार्क में अवैध रूप से जारी गैस रिफलिंग के अड्डे पर छापा मारकर क्राईमब्रांच के दल ने दुकान संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर 23 सिलेंडर और एक ऑटो रिक्शा सहित कुल 2 लाख 71 हजार 730 रुपए का माल जब्त कर लिया हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम दूकान संचालक का नाम इरफान खान बिसमिल्ला खान , अयान खान युनूस खान और मो. अलमास मो. तुफेल है.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण को जानकारी मिली थी की गाडगे थाना क्षेत्र के नवसारी चौक परिसर में अजान पार्क में कूछ लोग अवैध रूप से ऑटो रिक्शा गैस रिफलिंग कर रहे है. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक ने छापा मारकर गैस रिफलिंग करनेवाले मेमन कॉलोनी निवासी मो. अलमास मो तुफेल (21), रिक्शा चालक फरीद नगर निवासी अयान खान युनुस खान (20) और दूकान संचालक इरफान खान बिसमिल्ला खान को ऑटो रिक्शा में रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड लिया. उनके पास से 12 भरे हुए और 11 खाली सिलेंडर तथा गैस रिफलिंग के लिए लगनेवाला साहित्य व एक रिक्षा सहित कुल 2 लाख 71 हजार 730 रुपए का माल जब्त कर लिया हैं. पुलिस ने आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.





