फांसी पर लटका युवक का शव मिला

अमरावती/दि.27 -मोर्शी तहसील के शिरखेड थाना क्षेत्र के नेरपिंगलाई से सावरखेड मार्ग पर पेड पर लटका एक युवक का शव बरामद होने से खलबली मची हुई हैं. यह घटना 24 नवंबर को दोपहर में उजागर हुई. मृतक युवक का नाम भुसावल के केशवनगर निवासी राजू चरमनसिंग चितोडिया है.
सावरखेड से नेरपिंगलाई मार्ग पर मवेशियों के दवाखाने के निकट पेड पर फांसी पर लटका हुआ राजू का शव बरामद हुआ. शिरखेड पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल भेज दिया हैं. आकस्मिक घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई हैं.

Back to top button