मोर्शी शहर में कुष्ठरोग जनजागृती रैली निकाली

मोर्शी/दि.27 -उपजिला अस्पताल मोर्शी अंतर्गत तथा वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में शहर में संविधान दिन निमित्त प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. शिवाजी हाईस्कूल मोर्शी के छात्रों ने रैली निकालकर कुष्ठरोग जनजागृति की. इस समय स्कूल में कुष्ठरोग जनजागृति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अस्पताल के कर्मचारी नीलकंठ ढवली ने कुष्ठरोग की पहचान, उपाय तथा प्रधानमंत्री के 2027 तक कुष्ठरोग मुक्त भारत करने का लक्ष्य इस विषय पर जानकारी दी. इस अवसर पर क्षयरोग पर्यवेक्षक रितेश पुंड ने क्षयरोग के बारे में जानकारी दी. इस समय अस्पताल के आरोग्य कर्मचारी विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, स्कूल के उपमुख्याध्यापक मिलींद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक वनवरे, मनीष केचे, अशोक चौधरी की उपस्थिति रही.

Back to top button