आष्टगांव में श्रमदान के माध्यम से वनराई बांध का निर्माण

ग्रामस्थों की एकजुटता से जलसंधारण को मिला नया बल

अंबाडा/दि.27 – मोर्शी तहसील के आष्टगांव में ग्राम पंचायत के नेतृत्व में तथा ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी से श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत आष्टगांव द्वारा प्रतिदिन विभिन्न जनकल्याणकारी उपक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इसी श्रृंखला में ग्राम के पश्चिम दिशा में स्थित नाले पर श्रमदान द्वारा वनराई बांधारे का निर्माण किया गया.
इस श्रमदान उपक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच दर्शन म्हाला, उपसरपंच शीतल अनिल मेश्राम, ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, ग्राम पंचायत अधिकारी ए. एस. शेलके, पुलिस पाटील आशीष म्हाला, ग्राम रोजगार सेवक, आशा सेविका, उमेद कर्मचारी, आंगनवाड़ी सेविका सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और ग्राम पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे. तथा श्रमदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वनराई बांध के निर्माण से क्षेत्र में जलसंचयन क्षमता बढ़ेगी. जिससे खेती और पेयजल व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. ग्रामस्थों का मानना है कि श्रमदान से संपन्न हुआ यह कार्य ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Back to top button