विद्याभारती विद्यालय में संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन
विविध मान्यवारों की रही उपस्थित

अमरावती/दि.27 – विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित स्थानीय पत्रकार कॉलनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय में 26 नवंबर को संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में विद्यालय के मुख्याध्यापक एस.बी. राजपूत तथा प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ.खडसे सर साथरोग अधिकारी मनपा अमरावती, हैदर अली निरीक्षक, विजय चव्हाण , निलेश लडे सर के साथ आशा सेविका व आशा वर्कर के साथ विद्यालय के पर्यवेक्षक एस आर कडू, वरिष्ठ शिक्षिका कु आर वी साऊरकर, एस एस यादव भी उपस्थित थे. इस अवसर पर हैदर अली सर ने विद्यालय के समस्त छात्रों को संक्रामक रोग किस प्रकार से फैलते है और उन संक्रामक रोगों से बचने के उपाय विस्तारपूर्वक बताए. डॉ खडसे सर ने भी इस अवसर पर छात्रों का मार्गदर्शन किया. विद्यालय के छात्रों ने भी विविध प्रश्नों के जरिए अपनी समस्याओं का निराकरण कर आए हुए अतिथियो के मार्गदर्शन का भविष्य में पालन करने और अपने परिजनों व परिचितों को जागृत करने का आश्वासन दिया. संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पर्यवेक्षक एस आर कडू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस डी मालवे, पी जे उभाड़कर, डॉ ए पी यादव, एस टी अढाऊ, जी वि गुहे, आर एन ठाकुर, एच पी कुरलकर, एडी कोल्हटकर, ए आर टापरे, आर पी इखार, बी पी मेन, वी पी निंबालकर, जे बी पाली व सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियो ने अथक परिश्रम किए.





