रेश्मा उमाले का ‘एकच ध्यास मोर्शी शहराचा विकास’

बीजेपी की नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार

* वचननामा में नई पानी की टंकी, डिजिटल शालाएं, स्टेशन के विकास का वादा
* नमो गार्डन और प्रत्येक प्रभाग में नाना-नानी पार्क
* सुरक्षा कडी करने सीसीटीवी का पहरा भी

मोर्शी / दि. 27 – मोर्शी में बीजेपी की नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार रेश्मा नितिन उमाले ने चौतरफा विकास का वचननामा घोषित करते हुए मुख्य रूप से एक दर्जन से अधिक मुद्दों पर चुनकर आने के बाद ध्यान केन्द्रित करने, साकार करने का आश्वासन दिया है. रेश्मा उमाले ने मोर्शी शहरवा सियों से जोरदार प्रतिसाद मिलने का दावा मीडिया से बातचीत में किया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के विकास के विजन को मोर्शीवासी पसंद कर रहे हैं. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद डॉ. अनिल बोंंडे, विधायक चंदू उर्फ उमेश यावलकर के नेतृत्व में मोर्शी नगर परिषद पर बीेजेपी की सत्ता स्थापित होनी है. ऐसे में ढेर सारे प्रॉमिसेस नगराध्यक्ष उम्मीदवार रेश्मा उमाले ने किए हैं.
24 घंटे जलापूर्ति
रेश्मा उमाले ने मोर्शीवासियों से नई पानी की टंकी स्थापित कर 24 घंटे जलापूर्ति का वादा किया है. उनके वचननामें में कहा गया है कि जिसे भी आवास बनाना है, उसके द्बारा आवेदन करते ही शासकीय जगह पर घरों का निर्माण का प्रस्ताव शासन से मंजूर करवाने का उनका मानस है. उसी प्रकार रूफ टाप सोलर योजना भी मोर्शी शहर में लागू होगी.
स्वीमिंग टैंक और डिजिटल शालाएं
नगराध्यक्ष उम्मीदवार रेश्मा उमाले ने शहर में तंदुरूस्ती के लिहाज से तरण ताल का कार्य पूर्ण करने का वादा वचननामा में किया है. सिंभोरा चौक से रेलवे स्टेशन तक सडक निर्माण के अलावा प्रमुख शालाओं में क्लास रूम डिजिटल करने, अंग्रेजी की कक्षाएं शुरू करने का भी उनका वादा है.
चौक में सीसीटीवी की निगरानी
बीजेपी नेत्री रेश्मा उमाले ने सभी प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ सुरक्षा की दृष्टि से तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी की निगरानी करवाने का भी वचन दिया है. उनका मानना है कि इससे अपराधों पर रोक लगेगी और कदाचित कोई घटना- दुर्घटना होती है तो उसके अपराधी तेजी से पकडे जायेंगे. महिलाओं में सुरक्षा की भावना मजबूत होगीै. उन्होंने नगर परिषद की सभी शालाओं में कॉन्वेंट शुरू करने का भी वादा किया है.
एक करोड का नमो गार्डन
बीजेपी ने एकच ध्यास मोर्शी शहराचा विकास का नारा देकर प्रत्येक प्रभाग में नाना नानी पार्क और ओपन जिम बनाने का वादा किया है. नगराध्यक्ष प्रत्याशी रेश्मा उमाले ने 1 करोड की लागत से नमो गार्डन तैयार करने का भी वचन दिया है. शहर की सुंदरता और साफ सफाई बनाए रखने के वास्ते भूमिगत गटर योजना लागू करने तथा शहर के बिजली के तारों को भी भूमिगत करने का आश्वासन दिया है. उसी प्रकार नल और दमयंती नदी के बहाव के पास सुरक्षा दीवार स्थापित करने का महत्वपूर्ण वादा बीजेपी प्रत्याशी रेश्मा उमाले ने किया है. उन्होंने मोर्शी रेलवे स्टेशन के विकास का वादा कर वहां सुविधाएं बढाने के लिए प्रयत्न करने की बात कही है. रेश्मा उमाले ने शहरवासियों से जोरदार प्रतिसाद का दावा किया है. विभिन्न भागों में उनकी पद यात्राओं को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा हैं. सैकडों की संख्या में लोग सहभागी हो रहे हैं.

 

Back to top button