चिखलदरा को शानदार हिल स्टेशन बनाने का वादा

बीजेपी नगराध्यक्ष उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोमवंशी का वचननामा

* मरियमपुर के नागरिकों को शबरी योजना में आवास
* 12 माह स्वच्छ पेयजल
* ग्रामीण अस्पताल बनेगा उप जिला अस्पताल
* परतवाडा रोड होगा डबल लेन
चिखलदरा / दि. 27 – नगराध्यक्ष पद का गहरा अनुभव रखने वाले चिखलदरा पालिका के वरिष्ठ नेता एवं बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने सही मायनों में जबर्दस्त हिल स्टेशन बनाने का वादा किया है.. उन्होंने कहा कि देश भर से आनेवाले सैलानियों को भरपूर सुख सुविधाएं देने के साथ चिखलदरा के मूल निवासियों के लिए भी भरपूर बिजली, शानदार सडकें और शुध्द पेयजल की सुविधाएं उनके जीतकर आते ही यहां हो जायेगी. उसी प्रकार बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का वादा भी राजेंद्र सोमवंशी ने अपने वचननामा में किया है. उल्लेखनीय है कि सोमवंशी को हमेशा की तरह चिखलदरा के लोगों से जोरदार प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है. दो रोज पहले ही स्वयं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस उनके प्रचार के लिए धारणी में जनसभा कर चुके हैं. उनके सभी कार्यकर्ता सोमवंशी की जीत सुनिश्चित करने जुटे हैं. यहां 2 दिसंबर को वोटिंग होगा. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
मरियमपुर निवासियों को आवास
नगराध्यक्ष उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने वादा किया कि मरियमपुर के लोगों के अतिक्रमण का मुद्दा शीघ्र हल किया जायेगा. उन्होंने आदिवासी हेत शबरी योजना अंतर्गत आवास बनाकर देने का भी वादा किया है. उसी प्रकार सुख सुविधाएं देने की बात कही हैं.
डबल लेन होगा परतवाडा मार्ग
चिखलदरा प्रसिध्द हिल स्टेशन है. हर वर्ष लाखों टूरिस्ट आते हैं. ऐसे में सडक सुविधा महत्वपूर्ण हो जाती है. इसलिए परतवाडा- चिखलदरा मार्ग को दोहरा करने के लिए भी राजेंद्र सिंह सोमवंशी प्रयत्न करेंगे. इससे मार्ग का यातायात सुचारू होगा. लोगों का सडक का अवरोध दूर होने से निश्चित ही अधिक संख्या में सैलानी यहां आने के लिए उद्यत होंगे. इसलिए सडक के काम को प्राथमिकता देने का वादा राजेंद्र सोमवंशी ने किया है.
भरपूर सुविधाएं, रोजगार के अवसर
राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने अपने वचननामा में कहा कि चिखलदरा पर्यटन स्थल होने से यहां आनेवाले देश विदेश के टूरिस्टों को बेहतर सुविधाएं देने पर उनका चिखलदरा नगर परिषद की ओर से जोर रहेगा. उसी प्रकार युवाओं के लिए पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढाने के लिए भी सोमवंशी प्रयत्न करेंगे. चिखलदरा के युवकों को यहीं बेहतर नये रोजगार निर्मिति के लिए प्रयास करने की बात उन्होंने कही. सोमवंशी ने बताया कि टूरिस्ट बढने पर निश्चित ही रोजगार की संधी बढेगी. इसलिए उनका पूरा जोर यहां सुख सुविधाएं बढाने, बेहतरीन सडक और बिजली पानी देने पर हैं.
स्वच्छ पेय जल बारह महीने
भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र सोमवंशी ने पर्यटन नगरी में साल के सभी बारह महीने स्वच्छ पेय जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का वादा किया है. उनका कहना है कि पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था से यहां के लोगों को सुविधा होगी. पर्यटन भी बढेगा. यहां के प्रलंबित सभी प्रकल्पों को साकार करवाने का वादा भी सोमवंशी ने किया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने चिखलदरा में सैनिक शाला की स्थापना का वादा किया है. वह अवश्य अगले कुछ वर्षो में ही साकार करेंगे. उसी प्रकार सोमवंशी ने बच्चों के लिए उच्च श्रेणी की अंग्रेजी स्कूल का भी वादा किया है.
स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर, उपजिला अस्पताल
बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने नगराध्यक्ष बनने और नगर परिषद में बीजेपी की सत्ता स्थापना होते ही तहसील पर भी ध्यान देने की बात कही हैं. उन्होंने ग्रामीण अस्पताल को उप जिला अस्पताल में तब्दील कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का वादा किया है. सोमवंशी ने कहा कि चिखलदरा क्षेत्र में आदिवासी बहुल ग्राम हैं. जहां के रूग्णों के लिए चिखलदरा उपजिला अस्पताल बडा उपयोगी रहनेवाला है. उन्होंने क्षेत्र में सभी के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का आश्वासन अपने घोषणापत्र में किया है. उनका दावा है कि चिखलदरा के लोग हमेशा की तरह उन्हें जोरदार रिस्पॉन्स दे रहे हैं.

Back to top button