धामणगांव के चहुंमुखी विकास का अर्चना रोठे अडसड का वादा
नगराध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी

* पार्क, खेल संकुल, शानदार सब्जी मार्केट
* रोजगार बढाने उद्योग भी लाने का आश्वासन
* यातायात सुचारू करने के साथ ई- लाइब्रेरी
धामणगांव रेलवे/ दि. 27 – बीजेपी की नगराध्यक्ष उम्मीदवार डॉ. अर्चना रोठे अडसड ने धामणगांव रेलवे की सही मायनाेंं में शहर के रूप में एवं समस्त नागरी सुविधाओं के परिपूर्ण बनाने का वचननामा जारी किया है. उन्होंने विविध क्षेत्र में विकास योजनाओं और प्रकल्पों को साकार करने के साथ रोजगार बढाने के वास्ते उद्यम आकर्षित करने की बात कहीं है. शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी स्थापित करने से लेकर खेल संकुल, सभी सुविधायुक्त पार्क, विपश्यना केन्द्र, शानदार सब्जी मार्केट बनाने का वादा वचननामा में किया है. धामणगांव की कायापलट का वादा करते हुए यातायात की दृष्टि से माल धक्का के ट्रक पश्चिम दिशा से शहर के बाहर से किए जाने का आश्वासन संकल्प- वचननामा में दिया गया है.
बच्चों बूढों के लिए पार्क
अर्चना रोठे अडसड ने शहर के उत्तरी क्षेत्र में अंजनसिंगी रोड पर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों हेतु सभी सुविधायुक्त पार्क बनाने का संकल्प व्यक्त किया है. गार्डन की आवश्यकता सभी को हैं. मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए पार्क का होना क्षेत्र की खूबसूरती और आवाजाही को बढाता है.
पहले भी की है वचनपूर्ति
डॉ. अर्चना रोठे ने कहा कि धामणगांव शहर के लिए पहले भी विकास संबंधी सभी योजनाओं और प्रकल्पों को साकार कर वचनपूर्ति की गई है. अकेले धामणगांव शहर में 121 करोड के विकास काम हुए हैं. जिसे विकास की भागीरथी लाना भी कहा जा सकता है. डॉ. अर्चना रोठे अडसड ने कहा कि सडकों के डामर की बनाने, चौक का सौंदर्यीकरण, यातायात, जलापूर्ति, सुरक्षा, शिक्षा, हरित पार्क सभी कार्य आज तक हुए हैं.् आगे भी धामणगांव को विकास की राह पर आगे बढाया जायेगा.
बाढ नियंत्रण और नाला को किया मजबूत
बीजेपी नगराध्यक्ष उम्मीदवार अर्चना रोठे अडसड ने धामणगांव के लिए दलित बस्ती विकास योजना, सडक विकास फंड, नगरोत्थान निधि, विशेष फंड से मूलभूत नागरी सुविधाएं बढाई जा रही है. 8 करोड की लागत से ेेेचंद्रभागा नाला को मजबूत बनाने का दावा कर दत्तापुर- यवतमाल रोड का पुराना खतरनाक हो चला पुल 5 करोड की लागत से नया बनाया जा रहा है. उसी प्रकार अर्चना रोठे ने धामणगांव शहर के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक प्रकल्प सुझााए हैं. उन सभी को पूरा करने का वादा उन्होंने किया.
सब्जी मार्केट और चकाचक सडकें
बीजेपी नगराध्यक्ष उम्मीदवार ने वादा किया है कि सब्जी मार्केट और अन्य मार्केट का विकास होगा अर्थात बुधवार और रविवार बाजार नये मार्केट बनाए जायेंगे. जहां नागरिकों के लिए भरपूर सुविधा हो एवं गंदगी न होने पाए. उसी प्रकार सडकों को भी चकाचक किया जा रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं पर भी नगराध्यक्ष के रूप में डॉ. अर्चना रोठे ने ध्यान देने का वादा किया. उन्होंने वादा किया कि धामणगांव ग्रामीण अस्पताल को उपजिला अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा.
मास्टर प्लान तैयार
भाजपा उम्मीदवार डॉ. अर्चना रोठे अडसड ने दत्तापुर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने मास्टर प्लान तैयार होने का दावा कर वहां सभी सुविधाएं बढाने का आश्वासन दिया है. उनके संकल्प वचननामा में धामणगांव के युवाओं हेतु रोजगार बढाने के उद्देश्य से बडे और महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रकल्प का भी वादा किया गया है. उन्होंने शहर मेें 3 करोड की लागत से 90 स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने का वादा किया ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो. उन्होंने महिलाओं के लिए भी भरपूर योजनाओं को नगर परिषद के माध्यम से साकार करने की बात कहीं है. उल्लेखनीय है कि अर्चना रोठे अडसड के पिता अरूण अडसड, धामणगांव के विधायक रह चुके हैं. उसी प्रकार वर्तमान विधायक प्रताप दादा अडसड भी अर्चना रोठे अडसड के भाई हैं.





