कैट का स्वदेशी रथ वरूड पहुंचा, कल आयेगा अमरावती में
पत्रकार परिषद में अध्यक्ष बीसी भरतिया द्बारा जानकारी

* लोगों से स्वदेशी वस्तु अपनाने का आवाहन
* 10 विदेशी कंपनियों के उत्पादों का करें परित्याग
अमरावती/ दि. 27 – स्वदेशी भावना को प्रोत्साहन देने एवं स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडस् (कैट) की ओर से निकाले गए स्वदेशी रथ द्वारा आज 27 नवंबर को वरुड पहुंची. उपरांत वरुड, मोर्शी व नांदगांव पेठ होते हुए यह स्वदेशी रथ परसों 28 नवंबर को अमरावती पहुंचेगा. जिसका अमरावती शहर में कैट के पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम के साथ स्वागत किया जाएगा. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. पत्रकार परिषद में सीए बीसी भरतिया, विनोद कलंत्री, श्याम शर्मा रक्तदान, गोविंद सोमाणी, डॉ. कुंजन वैद आदि उपस्थित थे.
कैट का स्वदेशी रथ आज शाम बिजीलैंड पहुंचेगा, जहां कैट जिला सचिव आत्माराम पुरस्वनी एवं जिला उपाध्यक्ष पूरण लाला के नेतृत्व में स्वदेशी रथ का भ्रमण किया जाएगा. फिर यह स्वदेशी रथ सिटीलैंड में कैट के जिला उपाध्यक्ष अनूप हरवानी तथा ड्रीमलैंड में कैट के जिला उपाध्यक्ष वासुदेव कृष्णानी के नेतृत्व में भ्रमण करेगा. पश्चात यह स्वदेशी रथ ड्रीमलैंड से निकलकर पंचवटी व इर्विन मार्ग होते हुए रथ शाम 3 बजे राजापेठ परिसर पहुंचेगा. कल 28 नवंबर को कैट के स्वदेशी रथ की यात्रा का प्रारंभ कैट के जिला अध्यक्ष गोविंद सोमानी के सक्करसाथ स्थित प्रतिष्ठान से होगा. जहां पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीयाजी एवं स्वदेशी आंदोलन के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. मुन्ना सेवक, मनोज खंडेलवाल, रामेश्वर गगड़, सिमेश श्रॉफ, राजेंद्र भंसाली, श्रीकिसन व्यास सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहेंगे. इसके उपरांत जवाहर गेट पर नीतेश पांडे, दीपक व्यास और विक्की शर्मा के नेतृत्व में फूल वर्षा कार्यक्रम होगा. यात्रा मार्ग में हनुमानदासजी मानका एवं प्रकाश उधवानी स्वागत करेंगे. प्रभात चौक पर रामदेव बाबा मित्र परिवार, जबकि सरोज चौक पर प्रमींदर अरोरा, रुक्मणि वल्लभ के संचालक शिरभाते, तरुण शर्मा, संदीप गौड़बोले, सुनील सरोदे व अन्य व्यापारियों के नेतृत्व में स्वागत होगा. इसके बाद पुराणसेठ हबलानी स्वागत करेंगे. आगे जयस्तंभ चौक पर स्वागत व संबोधन कार्यक्रम होगा, जिसमें पप्पू भाई गगलानी, सौरभ मालाणी, महेश आडवाणी, मनोज डफले, आनंद अग्रवाल, घनश्याम खंडेलवाल, गजू मूंधडा, अतुल कलमकर एवं व्यापारी संगठनों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रहेगी.
सीए भरतीया ने लोगों से स्वदेशी सुरक्षा व स्वावलंबन अभियान अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं को ही दैनंंदिन जीवन में भी अपनाने का आवाहन किया. उन्होंने चीनी उत्पादों सहित 10 विदेशी कंपनियों के बहिष्कार का भी आवाहन किया है. लोकल उत्पादों को प्रोत्साहन देने की अपील की गई है.





