चुनाव चिन्ह वितरण के बाद जिले में चुनावी चित्र हुआ स्पष्ट
12 नगराध्यक्ष पदों हेतु 71 दावेदार मैदान में

* 278 सदस्य पदों के लिए 1255 इच्छुकों की दावेदारी
* कई निकायों में बेहद रोचक मुकाबले वाली स्थिति
* धामणगांव में ‘वन टू वन’ फाइट वाला नजारा
* कई निकायों में त्रिकोणीय व चौकोनी होगा संघर्ष
* कुछ निकायों में बहुकोणीय मुकाबले की भी संभावना
अमरावती/दि.27 – जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के चुनाव हेतु आगामी 2 दिसंबर को मतदान कराया जाना है. जिसकी मतगणना अगले ही दिन 3 दिसंबर को होगी. इस चुनाव की नामांकन प्रक्रिया विगत 10 नवंबर से शुरु हुई थी. जिसके पूर्ण होने के उपरांत गत रोज मैदान में डटे रहनेवाले सभी प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी करने के साथ ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण भी किया गया. इस सूची के जारी होते ही स्पष्ट हो गया कि, जिले के 12 निकायों में जहां नगराध्यक्ष पदों के लिए कुल 71 दावेदार चुनावी मैदान में है, वहीं इन 12 निकायों के 278 सदस्य पदों के लिए 1255 दावेदारों द्वारा अपना भाग्य आजमाया जा रहा है.
बता दें कि, वरुड नगर परिषद के अलावा अन्य नगर पालिकाओं से दायर अपिलों पर सुनवाई पश्चात फैसला हो जाने के चलते अब नगर परिषदों व नगर पंचायतों में चुनावी चित्र पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है. जिसके मुताबिक 12 निकायों में नगराध्यक्ष पदों के लिए 71 तथा 278 सदस्य पदों के लिए 1255 दावेदार मैदान में है. जिसमें से चिखलदरा नगर परिषद की एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं गत रोज चुनाव चिन्हों का वितरण करने के साथ ही निर्वाचन विभाग ने मैदान में डटे रहनेवाले प्रत्याशियों के नामों व उनके चुनाव चिन्हों की अंतिम सूची भी जारी कर दी है. जिसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि, अब 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के नगराध्यक्ष पदों हेतु कुल 71 दावेदार मैदान में है. वहीं इन 12 निकायों के 278 सदस्य पदों के लिए 1255 प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी पेश की गई है. * अचलपुर में नगराध्यक्ष हेतु 7 व सदस्य पदों हेतु 237 दावेदार
जिले की सबसे बडी व एकमात्र ‘अ’ वर्ग नगर पालिका रहनेवाली अचलपुर नगर परिषद में अध्यक्ष पद हेतु 7 दावेदार चुनावी मैदान में है. जिनमें रुपाली माथने (भाजपा), राधिका घोटकर (उद्धव गुट), सारिका पिंपले (प्रहार), रेखा गड्रेल (शिंदे गुट), नुरूसबहा नबील (कांग्रेस), शबानाबानो गुल हुसैन (एमआईएम) तथा निर्दलीय प्रत्याशी पर्वणी बावने का समावेश है. जिसमें से मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, शिंदे गुट व प्रहार प्रत्याशी के बीच माना जा रहा है. इसके साथ ही 41 सदस्यीय अचलपुर नगर परिषद में 20 प्रभागों से कुल 237 दावेदार मैदान में है, यह जिले के अन्य निकाय क्षेत्रों की तुलना में सदस्य पदों हेतु दावेदारों की सर्वाधिक संख्या है. जिसमें से अचलपुर नगर परिषद के एक प्रभाग में 11 तथा दो प्रभागों में 10-10 प्रत्याशी मैदान में है. इसके साथ ही एक प्रभाग में 9, 7 प्रभागों में 8-8, 4 प्रभागों में 7, 6 प्रभागों में 6, 3 प्रभागों में 5, 13 प्रभागों में 4-4 और 4 प्रभागों में 3-3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसके चलते अचलपुर नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद सहित सभी सदस्य पदों के लिए बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति है. धामणगांव रेलवे में नगराध्यक्ष सहित सभी सदस्य पदों के लिए ‘वन टू वन’ फाइट
– नगराध्यक्ष पद सहित 19 सीटों पर केवल 2-2 प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने का मुकाबला
* सभी सीटों पर भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधी भिडंत, केवल 1 सीट पर चतु:कोणीय संघर्ष
जिले की धामणगांव रेलवे नगर परिषद के चुनाव इस समय पूरे जिलेभर के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है. जहां पर नगराध्यक्ष पद सहित 19 सदस्य पदों के लिए केवल 2-2 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में है और इन सभी पदों के लिए भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में एक-दूसरे के आमने-सामने है. वहीं एक सदस्य पद के लिए भाजपा व कांग्रेस सहित 2 अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में रहने के चलते उस सीट पर चतु:कोणीय मुकाबले वाली स्थिति है. ऐसे में धामणगांव रेलवे नगर परिषद का चुनाव भाजपा एवं कांग्रेस के लिए बेहद प्रतिष्ठापूर्ण हो चला है. यही वजह है कि, धामणगांव रेलवे नगर परिषद में दोनों ही दलों के नेताओं व प्रत्याशियों द्वारा अपनी पूरी ताकत को झोंका जा रहा है, ताकि प्रतिद्वंदी दल के प्रत्याशी को परास्त करते हुए खुद को बेहतर साबित किया जा सके.
बता दें कि, धामणगांव रेलवे नगर परिषद में भाजपा द्वारा क्षेत्र के भाजपा विधायक व पूर्व नगराध्यक्ष प्रताप अडसड की बहन तथा पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक अरुण अडसड की बेटी अर्चना रोठे-अडसड को इस बार नगराध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस द्वारा वैशाली देशमुख को नगराध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाते हुए चुनावी मैदान में उतारा गया है. पूरे जिले में धामणगांव रेलवे की एकमात्र ऐसी नगर पालिका है, जहां पर नगराध्यक्ष पद के लिए केवल 2 प्रत्याशी ही आमने-सामने है. जिसके चलते काटे की टक्कर और रोचक मुकाबले वाली स्थिति बन गई है. खास बात यह भी है कि, यह स्थिति धामणगांव रेलवे नगर परिषद के सदस्य पदों हेतु होने जा रहे चुनाव में भी दिखाई पड रही है. क्योंकि 10 प्रभागों वाली धामणगांव रेलवे नगर परिषद की 20 में से 19 सीटों हेतु मैदान में केवल 2-2 प्रत्याशी है और प्रभाग क्र. 5-ब में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा 2 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की गई है. जिसके चलते 20 सदस्यीय धामणगांव रेलवे नगर पालिका में 42 इच्छुक मैदान में है. जिलेभर में नगराध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए दावेदारों की यह सबसे कम संख्या है. * चिखलदरा में अध्यक्ष पद हेतु 3 व सदस्य पदों हेतु 46 दावेदार मैदान में
* एक सीट पर हो चुका निर्विरोध निर्वाचन, 19 सीटों हेतु 45 इच्छुक
जिले की सबसे कम जनसंख्या वाली एवं सबसे छोटी नगर परिषद रहनेवाली चिखलदरा नगर पालिका में जहां नगराध्यक्ष पद हेतु 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वहीं 20 सदस्यीय चिखलदरा नगर परिषद हेतु 10 प्रभागों के कुल 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें से प्रभाग क्र.10-ब से एकमात्र दावेदार रहने के चलते भाजपा के आल्हाद कलोती का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. ऐसे में अब शेष 45 दावेदारों के भाग्य का फैसला आगामी 2 दिसंबर को होनेवाले मतदान के जरिए होगा.
बता दें कि, चिखलदरा नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा की ओर से पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी, कांग्रेस की ओर से शेख अब्दुल शेख हैदर एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से सविता गावंडे बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वहीं सदस्य पदों के चुनाव हेतु एक सीट पर 4, 5 सीट पर 3-3 तथा 13 सीट पर 2-2 दावेदार है. जिसके चलते जहां 13 सीटों पर सदस्य पदों हेतु आमने-सामने वाली भिडंत का नजारा है, वहीं 5 सीटों पर त्रिकोणीय व 1 सीट पर चौकोनी भिडंत वाली स्थिति है.
* वरुड में नगराध्यक्ष पद हेतु 9 तथा 26 सदस्य पदों हेतु 110 प्रत्याशी
अमरावती जिले के अंतिम छोर पर मध्य प्रदेश की सीमा से सटी वरुड नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए 9 दावेदार चुनावी मैदान में है. जिनमें भाजपा के ईश्वर सलामे, अजीत पवार गुट वाली राकांपा की चेतना बेलसरे, शरद पवार गुट वाली राकांपा के प्रशांत धुर्वे, शिंदे गुट वाली शिवसेना के सुनील तिमराम सहित निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र उईके, अशोक पंधरे, सुनील वटके, सीमा सयाम व दीपांशू सलामे का समावेश है. इसमें से प्रमुख प्रतिद्वंदी दलों के प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. वहीं वरुड नगर परिषद के 13 प्रभागों की 26 सीटों के लिए 110 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और सभी सीटों पर कम से कम 3 से लेकर 6 से 7 प्रत्याशी मैदान में है. जिसके चलते लगभग सभी सीटों पर त्रिकोणी, चौकोनी व बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति है. * मोर्शी में सभी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला
– नगराध्यक्ष हेतु 6 तथा 24 सदस्य पदों हेतु 128 दावेदार
मोर्शी नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद सहित 12 प्रभागों के 24 सदस्य पदों के लिए बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति है. मोर्शी नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार है, जिनमें रेशमा उमाले (भाजपा), दीपाली भडांगे (कांग्रेस), प्रतीक्षा गुल्हाने (शिवसेना), फरजाना बी (बसपा), सोनल रोडे (निर्दलीय), दर्शना टाकोले (निर्दलीय) का समावेश है. यहां पर भाजपा व कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. वहीं 24 सदस्य पदों के लिए 128 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें से प्रभाग क्र. 10-ब की सीट हेतु सबसे अधिक 11 दावेदारों ने खम ठोंका है. वहीं अन्य सभी सीटों पर 3 से लेकर 5-6 दावेदार चुनावी मैदान में है तथा प्रभाग क्र. 11-ब से कुल 8 दावेदार है.
* शें. घाट में रोचक मुकाबले वाली स्थिति
– नगराध्यक्ष हेतु 6 व 20 सदस्य पदों हेतु 78 दावेदार
शेंदुरजनाघाट नगर परिषद में भी निकाय चुनाव को लेकर बेहद रोचक व रोमांचक स्थिति देखी जा रही है. जहां पर नगराध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार चुनावी मैदान में है. वहीं 10 प्रभागों की 20 सीटों के लिए 78 इच्छुकों द्वारा दावेदारी पेश की गई है. शेंदुरजनाघाट नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से सुवर्णा हरीभाऊ वरखडे, शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से मीना श्रीराम कोकोडे, शिवसेना उबाठा की ओर से प्रांजली कपिल तराल, अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से शुभांगी संतोष धुर्वे सहित निर्दलीय प्रत्याशी माला अजय कंगाले व करिश्मा सिकल धुर्वे चुनावी मैदान में है. जिसके चलते शेंदुरजनाघाट में नगराध्यक्ष पद हेतु मुकाबला चतु:कोणीय माना जा रहा है. वहीं शेंदुरजनाघाट नगर परिषद के सदस्य पदों हेतु केवल एक सीट पर 2 दावेदार है. जिनके बीच आमने-सामने का सीधा मुकाबला है. वहीं अन्य सभी सीटों पर तिकोने, चौकोनी व बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति है.
* चांदुर रेलवे में बेहद प्रतिष्ठापूर्ण संघर्ष वाली स्थिति
– नगराध्यक्ष पद हेतु 5 तथा सदस्य पदों हेतु 91 दावेदार
चांदुर रेलवे नगर परिषद में चुनाव इस समय बेहद प्रतिष्ठापूर्ण माना जा रहा है. जहां पर नगराध्यक्ष पद हेतु 5 महिला दावेदार चुनावी मैदान में है. जिनमें भाजपा की स्वाती मेटे, कांग्रेस की पूनम सूर्यवंशी, आपले चांदुर पैनल की प्रियंका विश्वकर्मा, शिवसेना (उद्धव) की भावना यादव व आम आदमी पार्टी की नम्रता गवली का समावेश है. इसमें से मुख्य लड़ाई भाजपा, कांग्रेस व आपले चांदुर पैनल के प्रत्याशियों के बीच मानी जा रही है. वहीं 10 प्रभागों की 20 सीटों के लिए 91 प्रत्याशियों की दावेदारी है. चांदुर रेलवे नगर परिषद की केवल 2 सीटों पर 3-3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जहां पर तिकोने मुकाबले वाली स्थिति है. वहीं अन्य सभी सीटों पर 4 से लेकर 7 प्रत्याशी चुनावी अखाडे में है. जिसके चलते इन सभी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति है और लगभग सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा व आपले चांदुर पैनल के बीच दिखाई दे रहा है
* दर्यापुर नप में नगराध्यक्ष हेतु 7 व सदस्य पदों हेतु 121 दावेदार
दर्यापुर नगर परिषद के चुनाव को लेकर भी इस समय जबरदस्त उत्सुकता वाली स्थिति है. जहां पर नगराध्यक्ष पद हेतु भारसाकले परिवार की दो बहुएं प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी के तौर पर एक-दूसरे के आमने-सामने है. दर्यापुर नगर परिषद में ओबीसी संवर्ग हेतु आरक्षित अध्यक्ष पद के 7 उम्मीदवार मैदान में है. जिनमें अकोला निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रकाश भारसाकले की पत्नी नलिनी भारसाकले (भाजपा) एवं सहकार नेता सुधाकर भारसाकले की पत्नी मंदाकिनी भारसाकले (कांग्रेस) सहित प्रदीप मलिये (शिंदे गुट), भावना भूतड़ा (उद्धव गुट), एजाज कुरैशी (एनसीपी शरद), अदनान मरछिया (एमआईएम), रुपाली ढोले (निर्दलीय) का समावेश है. जिसमें से मुख्य मुकाबला रिश्ते में देवरानी-जेठानी रहनेवाली नलिनी व मंदाकिनी भारसाकले के बीच माना जा रहा है. जहां पर उनकी दावेदारी को शिंदे गुट, उद्धव ठाकरे गुट व शरद पवार गुट की ओर से चुनौती मिल रही है.
इसके साथ ही 12 प्रभाग वाली दर्यापुर नगर परिषद की 25 सीटों के लिए 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. दर्यापुर नगर परिषद की केवल एक सीट पर 2 तथा 3 सीटों पर 3-3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जबकि 7 सीटों पर 4-4 व 6 सीटों पर 5-5 दावेदार है. वहीं अन्य सीटों पर 6 से लेकर 9 तक इच्छुकों की दावेदारी है. जिसके चलते दर्यापुर नगर परिषद की सभी सीटों पर मुकाबला बेहद रोमांचक व प्रतिष्ठापूर्ण हो चला है.
* अंजनगांव सुर्जी में सभी पदों के लिए बहुकोणीय मुकाबला
– नगराध्यक्ष हेतु 7 व सदस्य पदों हेतु 173 दावेदार
अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में जहां नगराध्यक्ष पद हेतु 7 दावेदार है, वहीं 14 प्रभागों की 28 सीटों हेतु 171 इच्छुक प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसके चलते नगराध्यक्ष सहित सभी सदस्य पदों हेतु बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति है. अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद हेतु शिवसेना उबाठा की ओर से क्षेत्र के विधायक गजानन लवटे के बेटे यश लवटे, भाजपा प्रत्याशी अविनाश गायगोले, शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी स्पृहा अतुल ठाकरे व कांग्रेस प्रत्याशी आयशाबानो रशीद खान के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी आकाश राऊत, विनित डोंगरदिवे, सुनील जवंजाल चुनावी मैदान में है. साथ ही 28 सदस्यीय अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के लिए 14 प्रभागों से 173 इच्छुकों की दावेदारी है. जिसके चलते अंजनगांव सुर्जी में प्रत्येक पद व सीट के लिए बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति देखी जा रही है.
* चांदुर बाजार में रोचक व प्रतिष्ठापूर्ण होगी भिडंत
– नगराध्यक्ष हेतु 5 व सदस्य पदों हेतु 92 दावेदार
चांदुर बाजार नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद सहित सदस्य पदों के लिए रोमांचक मुकाबले वाली स्थिति देखी जा रही है. जहां पर नगराध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें कांता अहीर (भाजपा), फरहाना तबस्सुम (कांग्रेस), मनीषा नांगलिया (प्रहार), सरोज चौधरी (उद्धव गुट), फातेमा बानो (एनसीपी अजित) का समावेश है. वहीं 10 प्रभागों की 20 सीटों के लिए 92 दावेदार है. जिसमें से इक्का-दुक्का सीटों पर होनेवाली आमने-सामने की भिडंत या त्रिकोणीय संघर्ष वाली स्थिति को छोडकर सभी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले वाले हालात बने हुए है. साथ ही चांदुर बाजार में भाजपा, कांग्रेस, प्रहार, शिवसेना उबाठा व अजीत पवार गुट वाली राकांपा के बीच नगराध्यक्ष पद सहित सभी सदस्य पदों के लिए जबरदस्त और काटे की टक्कर वाला मुकाबला माना जा रहा है. जिसके चलते चांदुर बाजार में चुनाव को बेहद रोचक व प्रतिष्ठापूर्ण माना जा रहा है.
* धारणी में नगराध्यक्ष सहित प्रत्येक सीट पर रोमांचक भिडंत
आदिवासी अंचल का हिस्सा रहनेवाली धारणी नगर पंचायत के चुनाव में नगराध्यक्ष पद सहित प्रत्येक सदस्य पद के लिए बेहद रोमांचक मुकाबले वाली स्थिति है. जहां एक ओर धारणी में नगराध्यक्ष पद हेतु 8 दावेदार चुनावी मैदान में है, वहीं नगर पंचायत की 17 सीटों के लिए 64 इच्छुकों की ओर से दावेदारी पेश की गई है. धारणी नगर पंचायत में नगराध्यक्ष पद हेतु दावेदारी पेश करनेवालों में भाजपा के सुनील चौथमल, कांग्रेस के राजकिशोर मुलचंद, शिंदे गुट वाली शिवसेना की ज्योति बागडे सहित निर्दलीय प्रत्याशी शाकीर शेख अन्वर कुरैशी, कमलसिंह बैस, रुपेश भारती, सतीश मालवीय व मो. रफीक मो. युसूफ का समावेश है. वहीं एकल वॉर्ड पद्धति से होने जा रहे चुनाव हेतु धारणी नगर पंचायत के 17 वॉर्डों में 2 से लेकर अधिकतम 6-7 तक प्रत्याशियों की संख्या है. जिसके चलते इक्का-दुक्का सीटों पर आमने-सामने की भिडंत तथा तिकोने व चौकोने मुकाबले वाली स्थिति है. जबकि शेष सभी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले वाले हालात है
* नांदगांव खंडे. में नगराध्यक्ष के 6 व सदस्य पदों के 73 दावेदार
नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु 6 तथा 17 सदस्य पदों हेतु 73 दावेदार चुनावी मैदान में है. जिसके चलते नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति बनी हुई है. नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में नगराध्यक्ष पद हेतु चुनावी मैदान में भाजपा की स्वाती पाठक, एनसीपी (अजित) की कल्पना मारोटकर, कांग्रेस की वीणा जाधव, शिवसेना उबाठा की प्राप्ती मारोटकर, कम्युनिस्ट पार्टी की आत्मा परवीन अब्दुल मोहसीन व निर्दलीय प्रत्याशी गायत्री धांडे चुनावी मैदान में है. जिसमें से भाजपा, कांग्रेस व अजीत पवार गुट वाली राकांपा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. वहीं नांदगांव खंडेश्वर की 17 सीटों के लिए 2 से लेकर 8 प्रत्याशी अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में है. जिसके चलते इक्का-दुक्का सीटों पर तिकोनी व चौकोनी मुकाबले के साथ-साथ अधिकांश सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में चुनाव काफी रोमांचक होता दिखाई दे रहा है.





