पश्चिम बहुल क्षेत्र में आंगनवाडियां मंजूर करें
एमआईएम की मांग, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.27 – मुस्लिम बहुल क्षेत्र अनेक वर्षों से आंगनवाडी से वंचित है. इस विषय पर ध्यान केंद्रीत करते हुए प्रत्येक प्रभाग में 10-10 आंगनवाडी दी जाए, यह मांग एमआईएम शहर अध्यक्ष हाजी इरफान सेठ के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में की गई. ज्ञापन में कहा गया कि, पश्चिम बहुल क्षेत्र में जमील कॉलनी, लालखडी, पैराडाईज कॉलनी, पठाण चौक, छाया नगर, अलीम नगर, रहेमत नगर आदि क्षेत्र आते है. उक्त क्षेत्र के बच्चे शिक्षा से वंचित है. इसलिए यहां पर आंगनवाडियों को मंजूरी दी जाए, यह मांग की गई. ज्ञापन देते समय उपाध्यक्ष मो.इकबाल, कार्यकारी अध्यक्ष अ.हमीद, महासचिव शहजाद खान, सचिव हफिज ताहेर, मौलवी इकराम, इकबाल साहील, अ.मतीन, जाहेद भाई, शेख सादीक, अनिस भाई, फारुक भाई, जफर भाई, सैयद अशफाक, शेख सलीम, सैयद अयान, शेख अयाज, आबीद पठान, शेख इस्माईल, वसीमोद्दीन आदि उपस्थित थे.





