सोलर प्लेट लगाने फोन करने पर दी धमकी

फ्रेजरपुरा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.27- घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए स्ट्रक्चर लगाने के बाद सोलर प्लेट के लिए संबंधित को फोन करने पर उसके द्बारा गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के गगलानी नगर की है. पुलिस ने आरोपी अभीजित धर्माले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की हैं.
जानकारी के मुताबिक गगलानी नगर निवासी सोपान भाउराव ढवले ने अपने घर सोलर पैनल लगाने के लिए महावितरण कंपनी के पास 1 लाख 99 हजार रुपए भरे हैं. सोपान ढवले के यहां युनिफाय कंपनी का स्ट्रक्चर लगाया गया लेकिन सोलर प्लेट नहीं लगाई गई. इस कारण सोपान ने विठाई नगर कठोरा रोड निवासी अभीजित धर्माले के मोबाइल पर संपर्क कर पूछताछ करते हुए कहा कि अब तक सोलर प्लेट क्यों नहीं लगाई. तब धर्माले ने सोपान से उखडते हुए कहा कि उनसे जो होता है वह कर ले वह सोलर प्लेटर लगाकर नहीं देगा. साथ ही अभीजित धर्माले ने धवले के पास गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. पश्चात ढवले ने आज 27 नवंबर को फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी अभीजित धर्माले के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (2) 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button