पुलिस स्टेशनों में थानेदारों के बड़े तबादले की तैयारी

अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस आयुक्त सक्रिय

अमरावती/दि.27- शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े रुख के संकेत दे दिए हैं. हाल के दिनों में चाकूबाजी, हत्या, लूट और चोरी जैसी वारदातों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर नागरिकों में चिंता का वातावरण बना हुआ है. इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस आयुक्त अरविंद चवारिया ने थाने स्तर पर व्यापक बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस आयुक्त ने सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अपराध पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराध नियंत्रण को मजबूत करने तथा थानों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर तबादलों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न थानों के लिए प्रभावी, अनुभवी और कठोर कार्यशैली वाले पुलिस अधिकारियों के नामों पर गंभीरता से मंथन चल रहा है. इस तबादला प्रक्रिया का उद्देश्य संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी स्थापित करना और अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसना है. आशंका जताई जा रही है कि तबादलों की पहली सूची जल्द ही जारी हो सकती है. पुलिस आयुक्त अपराध-वृद्धि को लेकर बेहद गंभीर हैं, और उनकी इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में भी हलचल मची हुई है.
*प्रशासन की मंशा साफ
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया का कहना रहा है कि उनकी मंशा हमेशा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हैं. शहरवासियों को उम्मीद है कि इस नए बदलाव के बाद अपराध दर में कमी आएगी और पुलिस व्यवस्था पहले से अधिक चुस्त-दुरुस्त तरीके से कार्य करेगी. यदि तबादले किए जाते है तो संदेश स्पष्ट है कि अपराध नियंत्रण में ढिलाई किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी.

Back to top button