मतदाता सूची को लेकर अब तक 465 आपत्ति
अब अंतिम तिथि 3 दिसंबर तक

* सूची में भारी गडबडी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सख्त
* अमरावती समेत सभी मनपा को दिए निर्देश
अमरावती/दि.27- अमरावती मनपा चुनाव के पूर्व प्रारूप मतदाता सूची को लेकर आज गुरूवार 27 नवंबर तक 465 आपत्तियां दर्ज हुई हैं. हजारों नामों के दोबारा शामिल होने, गलत प्रविष्टियों और लगातार बढती शिकायतों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतते हुए आदेश जारी कर मतदाता सूची पर आपत्ति व सूचना दायर करने की अंतिम तिथी 27 नवंबर से बढाकर अब 3 दिसंबर कर दी हैं. इस कारण पहले 5 दिसंबर को घोषित होनेवाली अंतिम मतदाता सूची अब 10 दिसंबर को घोषित की जाएगी.
अमरावती मनपा की 22 प्रभागों की वोटर लिस्ट पर अब तक 465 आपत्तियां मिली हैं. घोषणा के बाद बुधवार को कुल 377 आपत्तियां दर्ज हुई थी. पश्चात गुरूवार 27 नवंबर को यह आंकडा 465 पर पहुंच गया है. पहले वोटर लिस्ट पर आपत्ति की तिथी 27 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नियोजित की. लेकिन बुधवार को ही राज्य निर्वाचन आयोग के सूधारित निर्देश प्राप्त हुए. जिससे वोटर लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज करने की तारिख अब तीन दिसंबर तक बढाई गई हैं. अमरावती मनपा की वोटर लिस्ट में 25 हजार वोटरों के नाम 2-2 बार और अनेकों के नाम 3 से 4 बार रहने का खुलासा हुआ हैं. चुनाव विभाग ने सभी संबंधित 25 हजार वोटरों के नाम के आगे स्टार का निशान लगाया है. वोटर लिस्ट में स्टार मार्किंग के साथ शामिल वोटरों को मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले किसी एक ही स्थान पर मतदान करने का शपथपत्र भरवाया जाएगा. इसके बाद ही मतदाता को मतदान करते आ सकेगा.





