बडनेरा का ऋषिकेश खापेकर हत्या प्रकरण

विधायक रवि राणा आक्रमक, धिंड निकालने के निर्देश

* परिवार को 1 लाख रूपए की सहायता
अमरावती/ दि. 27- बडनेरा शहर में सर्वसामान्य लोगों में प्रचंड धाक निर्माण करने वाली घटना सावता मैदान परिसर में घटी. बस्ती में घुसकर ऋषिकेश खापेकर का मर्डर कर दिया. ऐसे में विधायक रवि राणा ने आक्रमक रूख अख्तियार किया है. आज खापेकर के परिजनों को सांत्वना देते हुए विधायक राणा ने पुलिस आयुक्त और अधिकारियों को आरोपियों से कडाई से निपटने के निर्देश दिए. उसी प्रकार परिजनों को 1 लाख रूपए की सहायता भी घोषित की.
विधायक राणा ने यह भी कह दिया कि आरोपियों की दहशत खत्म करना जरूरी है. इसलिए आरोपियों का पुलिस को भरी बस्ती से जुलूस धिंड निकालना चाहिए. भाजपा महासचिव गौरव बांते, युवा स्वाभिमान के शहर अध्यक्ष अजय जयस्वाल, किरण अंबाडकर,समीक्षा गोटेफोडे, जोत्स्ना किरण अंबाडकर, संदीप इंगोले, बजरंग दल के प्रमुख श्रीरंग बडनेरकर, सतीश साबले, उमेश बेदूरकर, आदित्य कावरे, जगदीश कडव और परिसर के सैकडों े नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button