निकाय चुनाव का मतदान सबेरे 7.30 बजे से
10 घंटे का समय वोटिंग हेतु

* 246 पालिका और 42 पंचायत में मतदान
मुंबई / दि. 27 – प्रदेश की 246 पालिका और 42 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव हेतु मतदान के लिए 10 घंटे का समय दिया गया है. मतदान की अवधि सबेरे 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दी गई है. उसी प्रकार चुनाव आयोग ने बताया कि 1.07 करोड वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसके लिए 13355 बूथ बनाए गये हैं. 13726 कंट्रोल यूनिट और 27452 बैलेट यूनिट उपलब्ध की गई है. 288 चुनाव अधिकारी और इतने ही सहायक चुनाव अधिकारी रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान हेतु 66775 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तैनात किया गया है.
आयेाग ने स्पष्ट कर दिया कि जिन वोटर्स के नाम दो स्थानोंं पर दर्ज है. उनके नाम के आगे दो सितारे (स्टार ) का चिन्ह अंकित है. उनसे हलफनामा लिखवाया जायेगा. एक ही स्थान पर वोट देने की छूट होगी. मतगणना 3 दिसंबर को सबेरे 10 बजे से प्रारंभ होगी.





