जिले में चार लोगों ने की आत्महत्या
फांसी लगाने का प्रमाण बढा

* बीमारी, तनाव और प्रेम प्रकरण कारणीभूत
अमरावती/दि.28 – दो दिन पूर्व जिला तथा शहर के चार युवक-युवतियों ने आत्महत्या कर ली. यह घटना ताजी रहते पिछले 24 घंटे में शहर तथा जिले में फिर से चार लोगों ने आत्महत्या की हैं. बीमारी, तनाव, निराशा, प्रेम प्रकरण आदि इसके लिए कारणीभूत माने जा रहे हैं.
बीपी की परेशानी से त्रस्त होकर 70 वर्षीय वृध्द ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. 26 नवंबर को यह घटना उजागर हुई. मृतक का नाम अरूण नत्थू गजभिये हैं. उसने महादेवखोरी परिसर में स्थित अपने घर में जहर गटक लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. दूसरी घटना वरूड तहसील के बेनोडा में उजागर हुई. मध्यप्रदेश के बैतुल जिले में आनेवाले दाबका ग्राम निवासी नितेश धनराज आहाके (18) नामक युवक ने 20 नवंबर को जहर गटक लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. एक अन्य घटना आसेगांपूर्णा थाना क्षेत्र में घटित हुई. भूगांव निवासी प्रणाली अक्षय वानखडे (23) नामक युवती ने 25 नवंबर को दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.
* हनवतखेडा ग्रापं कार्यालय के बाहर लगाई फांसी
अचलपुर तहसील के हनवतखेडा निवासी मोहन देवीदास सगणे (50) नामक व्यक्ति ने गांव के ग्रामपंचायत कार्यालय के गेट के पास के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 26 नवंबर की सुबह 6 बजे के दौरान यह घटना उजागर हुई. इस प्रकरण में परतवाडा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.





