सफाई का ठेका न्यायालय में विचाराधीन, सामान पहुंच रहा शहर में
मनपा ने मंगवाए कोणार्क के पांच कॉम्पॅक्टर

अमरावती/दि.28 – अमरावती मनपा के सफाई ठेके को लेकर हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में याचिका न्याय प्रविष्ट रहते हुए भी एकल स्वच्छता के ठेके की निविदा में एल-1 निकली मुंबई की कोणार्क कंपनी ने 5 कॉम्पॅक्टर गुरुवार को शहर में लाए. यह सभी 5 कॉम्पॅक्टर प्रशांत नगर के पास स्थित मनपा की कार्यशाला में रखे गए हैं. जहां एक ओर सफाई ठेके का मुद्दा न्यायप्रविष्ट है, वहीं दूसरी ओर जिस कोणार्क कंपनी की निविदा सबसे कम दर की साबित हुई, उसने अपना साहित्य शहर में लाना शुरू कर दिया.
उल्लेखनीय नागपुर हाईकोर्ट ने न्यायालय के आदेशों के अधीन रहकर मनपा को स्वच्छता के ठेके की निविदा निकालने के आदेश दिए थे. न्यायालय के आदेश पर मनपा ने तत्काल जोनवार ठेका रद्द कर एकल ठेके के लिए निविदा निकाली. यह निविदा खोली गई तब मुंबई की कोणार्क कंपनी की निविदा सबसे कम दर की निकाली गई थी.
कोणार्क ने कचरा उठाने 5400 रुपए प्रति टन का रेट कोट किया था. वहीं बंगलौर की पी. रेड्डी ने 7627 व नागपुर स्थित अर्बन एनवायरो कंपनी ने 7353 का दर निविदा में डाला था. इस निविदा के खिलाफ बंगलौर की पी. रेड्डी ने नागपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी. इस कंपनी का कहना रहा कि निविदा प्रक्रिया में स्पष्टता नहीं है. जिस पर हाईकोर्ट ने मनपा को 8 दिन में अपना जवाब पेश करने के लिए भी कहा. एक ओर जहां हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई शुरू है वहीं दूसरी ओर मुंबई की कोणार्क कंपनी ने पांच कॉम्पॅक्टर शहर में लाए हैं.
अभी तक वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया
कोणार्क कंपनी ने केवल ट्रायल के लिए शहर में कॉम्पॅक्टर लाए हैं. वहीं दूसरी ओर न्यायालय ने इस मामले में स्थगिती आदेश मनपा को नहीं दिए हैं. कोणार्क को अभी तक वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया.
-डॉ. अजय जाधव,
स्वास्थ्य अधिकारी (स्वच्छता)





