रिकवरी अधिकारी ने बॉस के गर्दन पर चलाया चाकू
दोपहिया फाइनांस वाले ले गए, चोरी का बहाना कर मांगी रकम

अमरावती/दि.28 – स्थानीय ब्रोरोस फिटनेस प्रप्रिाल. कंपनी में डायरेक्टर के रूप में कार्यरत ग्राम पुसदा निवासी सुशांत दिलीप वनवे (26) नामक युवक पर उन्हीं के कार्यालय में रिकवरी अधिकारी के रूप में कार्यरत बेलपुरा निवासी राम शंकर चावरे (30) ने गर्दन पर चाकू से वार कर जख्मी किया. यह घटना 25 नवंबर को रात 8.45 बजे के दौरान घटी.
जानकारी के मुताबिक सुशांत वनवे अपने कार्यालय में कार्यरत रिकवरी अधिकारी में राम चावरे की दोपहिया लेकर अंबापेठ की जाम मस्जिद के पाए गए थे. वहां राम चावरे की दोपहिया कोई अज्ञात ले गया. यह जानकारी सुशांत ने राम चावरे को फोन पर गई. सुशांत क पास से अपनी दोपहिया चोरी हो जाने से राम चावरे ने उसे 28 हजार 600 रुपए मांगे. यह रकम सुशांत ने दी. लेकिन बाद में सुशांत को पता चली की राम चावरे की दोपहिया चोरी नहीं गई. बल्कि उसने किश्त नही भरी करके फाइनांन्स वाले दोपहिया उठा ले गए. जिससे सुशांत ने चावरे को दिए हुए 28 हजार 600 रुपए वापस मांगे उसने रकम लौटाने की बात कबुल की. किंतु उसके बाद वह जॉब छोडकर चला गया और रकम लौटाने टालमटोल करने लगा. 25 नवंबर को रात 8.45 को कंपनी में सुशांत अपने कार्यालय में बैठे थे तब राम चावरे और उसका मित्र रूपेश कुंभालकर कार्यालय में आए और तेरे कारण फाइनेंस कंपनी वो दोपहिया उठाकर ले गए. मेरी गाडी मुझे लौटा दे कहकर विवाद करने लगा और उसने सुशांत से मारनीट कर अपनी जेब से चाकू निकाला और उसके गर्दन पर वार किया. हमले के तत्काल बाद राम चावरे वहां से भाग गया. कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर यह मामला धारा 118 (1), 115 (2), 351 (3) के तहत दर्ज किया.





