ज्यादा करोंगे तो काट डालेंगे

फडणवीस हैं गृह मंत्री

* विधायक आशीष देशमुख की धमकी
नागपुर /दि.28 – पालिका और पंचायत चुनाव की धूमधाम शुरु है. सभी राजकीय दल एक-दूसरे पर तोहमतें कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी विधायक आशीष देशमुख का कथित विवादास्पद बयान आया है. कलमेश्वर नगर परिषद चुनाव प्रचार में बोलते हुए आशीष देशमुख द्वारा उपरोक्त धमकी दिए जाने का दावा खबर में किया गया है.
डॉ. आशीष देशमुख ने विरोधियों को ललकारा है. उन्होंने कहा कि, देवेंद्र फडणवीस की राज्य में सरकार है. वे गृह मंत्री है. नागपुर के है. ज्यादा करेंगे तो काट डालेंगे. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में विधायक देशमुख द्वारा उपरोक्त अनुसार धमकी दिए जाने का दावा किया गया है. दो रोज पहले कलमेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला किया था, उसका प्रतिउत्तर देते हुए विधायक डॉ. देशमुख द्वारा इस प्रकार की धमकी दिए जाने का समाचार है. डॉ. देशमुख ने 2 तारीख को प्रामाणिक और आम लोगों के लिए दौडनेवाले उम्मीदवार को चुनकर देने का आवाहन भी इस समय किया.

Back to top button