‘हम ड्रग्स नहीं लेंगे और न ही ड्रग्स लेने देंगे’

युवाओं ने लिया ऐतिहासिक संकल्प

* अमरावती में यूथ हैप्पीनेस प्रोग्राम को जबरदस्त प्रतिसाद
* युवाओं में नई जागरूकता आई
अमरावती/दि.28 -आर्ट ऑफ लिविंग के अमरावती में ऑर्गनाइज किए गए यूथ हैप्पीनेस प्रोग्राम को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, और शहर के सैकड़ों युवाओं में एक नई पॉजिटिव जागरूकता आई है. प्रोग्राम के आखिरी दिन, सभी शामिल युवाओं ने ‘ड्रग्स फ्री अमरावती हम न ड्रग्स लेंगे, न करने देंगे!’ यह एक ऐतिहासिक संकल्प लिया.
चिराग पाटिल की गाइडेंस में 19 से 23 नवंबर तक चलाए गए इस इनिशिएटिव ने अमरावती के युवाओं को स्ट्रेस-फ्री लाइफस्टाइल, सेल्फ-कॉन्फिडेंस और सोशल जिम्मेदारी की ओर एक नई दिशा दी.
युवाओं में स्ट्रेस, डिप्रेशन, कॉन्संट्रेशन की कमी और नेगेटिविटी को खत्म करने के मकसद से शुरू किए गए इस प्रोग्राम में जेंटल योग, प्राणायाम, मेडिटेशन और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे सेशन शामिल थे. उमेश गिलोरकर, राजेश गडबेल, सचिन माने, श्वेता खंडेलवाल, आकृति सिकंची, डॉ. प्रीति रावल, शरद राउत के साथ-साथ चेतन राउत, चंद्रकांत पोपट, अनिरुद्ध कोल्हे, अमोल इंगले, संदीप मदनकर, राम धमांडे और पूरी आर्ट ऑफ लिविंग टीम का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण था.

Back to top button