मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई के हाथों जर्नल प्रथम आवृत्ति का विमोचन

तक्षशिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय दारापुर में आयोजन

अमरावती/दि.28 – श्री. दादासाहेब गवई चॅरिटेबल ट्रस्ट अमरावती, द्वारा संचालित तक्षशिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय दारापुर में इंनोवाटिव्ह प्रोस्पेक्टिव्ह इन सायंस अँड इंजिनीअरिंग इस जर्नल की पहली आवृत्ति का विमोचन देश के मुख्य न्यायाध्याीश भूषण आर. गवई के हाथों किया गया. इस पुस्तक के संकल्पक तथा मार्गदर्शक प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले है. यह पुस्तक प्रा. ए. ए. चिंचमालातपुरे और प्रा. डॉ. एन. एस. घोटकर के संपादन में तैयार कर ज्ञानपथ पब्लिकेशन(इंडिया) द्वारा प्रकाशित किया गया है. विमोचन समारोह में डीन प्रा. डॉ. एस. टी. वरघट, विभाग प्रमुख प्रा. पूजा देशपांडे, प्रा.पी. एस. दंडे, प्रा. अतुल कौशल, प्रा.ए. एस. बोंबटकर, डॉ. टी.एन. घोरसाड सहित उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. मनिष बिजवे ने किया. आभार प्रा. डी. जे. मनोवार ने माना.

 

Back to top button