पोटे पाटिल, फिक्र मत करो, तुम्हारे ही नाम की चर्चा
पालकमंत्री बावनकुले ने पोटे को दिए ‘लॉटरी’ के संकेत

* बाकी की बातें अलग से अकेले में बताने की बात कही
अमरावती/दि.28 – इस समय राज्य में नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव की जबरदस्त धामधूम चल रही है. जिसके चलते अमरावती जिले में भी 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के चुनाव के चलते राजनीतिक गहमा-गहमी वाला माहौल है और इसी दौडभाग के बीच अमरावती जिले में भाजपा के दो नेताओं के पुनर्वसन का रास्ता खुल गया है. जिसके तहत जहां सीएम देवेंद्र फडणवीस ने धारणी में आयोजित प्रचार सभा में पूर्व सांसद नवनीत राणा के नाम के आगे से बहुत जल्द भूतपूर्व शब्द हटाने का संकेत दिया था, वहीं विगत गुरुवार को परतवाडा में राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के लिए भी कुछ इसी तरह के संकेत दिए.
परतवाडा में अचलपुर नगर परिषद के भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु आयोजित सभा में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल भी उपस्थित थे. जिनकी ओर देखते हुए राजस्व मंत्री व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, प्रवीण पोटे पाटिल आप बिल्कुल भी चिंता न करें, क्योंकि सीएम देवेंद्र फडणवीस और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने विधान परिषद चुनाव के लिए पहले से ही आपके नाम पर विचार कर रखा है और अमरावती जिले में जितने भी नगरसेवक चुनकर आएंगे, उन सभी के वोट आपको ही लेने है. साथ ही राजस्व मंत्री बावनकुले ने यह भी कहा कि, इस खुले मंच से वे फिलहाल इतना ही कह सकते है और बाकी की बाते पोटे पाटिल को अलग से अकेले में बताएंगे. ऐसे में राजस्व मंत्री बावनकुले के इस बयान को पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल का राजनीतिक पुनर्वास करते हुए उन्हें लगातार तीसरी बार भाजपा की ओर से विधान परिषद की उम्मीदवारी दिए जाने का संकेत माना जा रहा है.
इसके साथ ही राजस्व मंत्री बावनकुले ने अपने सभी प्रत्याशियों को यह सलाह भी दी कि, चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का बिल्कुल भी उल्लंघन न किया जाए और निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए दायरे के भीतर रहकर ही आगे बढा जाए.





