शिवणगांव वासियों की सुरक्षा के लिए हम पूरी तरह कटीबध्द

भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख का कथन

* भूकंप के झटको से परेशान रहे शिवणगांव के नागरिकों की रविराज ने जानी समस्या
तिवसा/दि.28 – तिवसा तहसील के शिवनगांव में दो दिन पहले आए बेहद कम तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटकों ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया था. इसी पृष्ठभूमि में, भाजपा ज़िला अध्यक्ष रविराज देशमुख ने 26 नवंबर को शिवनगांव का दौरा किया और वहां के नागरिकों से बातचीत की. भूकंप के कारणों की गहराई से जांच करने के लिए एक विशेष तकनीकी दल शिवनगांव पहुंचा. इस दल ने गांव के नागरिकों को भूकंप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर, रविराज देशमुख ने प्रशासन को ग्रामीणों की चिंताओं का समाधान करने और तुरंत उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए.
चूंकि शिवनगांव गांव में भय का माहौल है, इसलिए हमने गांव का दौरा किया और नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना. हम शिवनगांव के नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. रिपोर्ट और वैज्ञानिक कारण जल्द ही सामने आ जाएंगे. रिपोर्ट आने के बाद, अगर नागरिकों की जान को कोई खतरा हुआ, तो हम उनकी पूरी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेंगे, ऐसा भाजपा ज़िला अध्यक्ष रविराज देशमुख ने कहा.

Back to top button