अंधेरी में युवती पर सामूहिक अत्याचार
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो फरार

मुंंबई/दि.28 -मुंबई के अंधेरी परिसर में एक 22 वर्षीय महाविद्यालयीन छात्रा पर सामूहिक यौन अत्याचार होने की घटना प्रकाश में आई है. इस प्रकरण में अंधेरी पुलिस ने सुषमा राव (31) नामक स्ट्रगलिंग मॉडेल को गिरफ्तार किया. उसके साथ शामिल दो फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. कोल्ड ड्रींक में नशे की दवा मिलाकर छात्रा को बेहोश किया गया, इसके बाद उस पर अत्याचार कर आरोपियों ने पीडिता का अश्लील वीडियो और फोटो निकालने, यह बात पीडिता ने पुलिस को बताई.
पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार, पीडिता मुंबई के अंधेरी परिसर निवासी है. वह आरोपी सुषमा राव के कार्यालय में गरम मसाला उत्पादों की मार्केटिंग विक्री के िएल पार्ट टाइम जॉब कर रही थी. सुषमा ने पीडिता को बताया था कि, उसका कार्यालय अंधेरी पूर्व के जेबीनगर में एक लॉज में कुछ दिनों के लिए किराए से लिए रूम में शुरु है. वहां पर केवल सुषमा ओर पीडिता यह दोनो हीं काम रही थी. कुछ दिन पूर्व कार्यालय में सुषमा ने पीडित युवती को कोल्ड ड्रींक में बेहोशी की दवा दी. वह पीने के बाद युवती बेहोश हो गई. इसके बाद सुषमा ने उसके दो साथीदारों को बुलाया. इन दो अज्ञात पुरुषों ने सामूहिक अत्याचार कर पीडिता के अश्लील फोटो व वीडियो निकाले. पीडिता को जब होश आया तो उसे अपने बाजू में दो पुरूष दिखाई दिए. आरोपी सुषमा ने पीडिता को अश्लील फोटो व वीडियो दिखाया. जिसे देखकर घबराई पीडिता तुरंत घटनास्थल से भाग निकली. और देर रात को अंधेरी पुलिस के पास संबंधित घटना की शिकायत दर्ज की. पीडिता की शिकायत के बाद परिमंडल 10 के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे के मार्गदर्शन में अंधेरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने सुषमा राव और उसके दो अज्ञात साथीदारों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.





