पीआर पोेटे विद्यालय का छात्र राष्ट्रीय टीम में
अंडर- 19 क्रिकेट में रिजाक सिंह नंदा का चयन

* सर्वत्र हर्ष, मिल रही बधाईयां
अमरावती/ दि. 25- पीआर पोटे पाटिल अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय के कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी रिजक कोमल प्रीत सिंह नंदा का राष्ट्रीय अंडर- 19 क्रिकेट टीम में चयन किया गया है. जिससे अमरावती के खेल जगत में हर्ष व्याप्त हो गया है. उसी प्रकार रिजक नंदा और परिवार के साथ- साथ पीआर पोटे पाटिल विद्यालय को भी बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है.
विद्यालय के प्रिंसिपल सचिन दुर्गे, उप प्राचार्य सोनल निस्ताने ने रिजक का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी है. खेल शिक्षा विभाग के पवन डोईफोडे, कौस्तुभ ढाकरे, जयश्री जाधव ने भी रिजक का सत्कार कर भावी कैरियर के लिए प्रोत्साहन दिया. रिजक अमरावती संभाग से एकमात्र खिलाडी है. जिसका चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है. महाराष्ट्र के 16 प्रतिभाशाली खिलाडियों में से असाधारण कौशल और समर्पण के आधार पर रिजक का सिलेक्शन होने की जानकारी सूत्रों ने दी.





