बेटी होने की खुशी में ग्राहकों को बांटे मोबाइल फोन

10 हजार का हैंड सेट लेेने पर दूसरा फ्री

चंद्रपुर/ दि. 28- जिले के गौंड पिंपरी में आमिर खान नाम के व्यक्ति ने सुपुत्री होने की प्रसन्नता में 10 हजार का मोबाइल हैंड सेट खरीदनेवाले ग्राहकों को दूसरा बेसिक मोबाइल हैंड सेट फ्री उपहार दिया है. उनके उपक्रम को लोगों ने अच्छा प्रतिसाद दिया है. आमीर खान ने कहा कि उन्हें बेटी का आशीर्वाद मिला. इसलिए वे खुशी में यह ऑफर दे रहे हैं.
आमिर खान अनेक वर्षो से मोबाइल हैंडसेट की विक्री कर रहे हैं. वे अपने बिजनेस में केवल मुनाफा नहीं देखते तो सामाजिक जुडाव भी महत्वपूर्ण मानते हैं. उन्हें शुक्रवार को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई. मुस्लिम समाज में शुक्रवार का दिन बडा पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है. दान धर्म किए जाने पर अधिक पुण्य मिलने की मान्यता है. आमिर खान का मानना है कि उनके उपक्रम से लोगों का उनकी बेटी को आशीर्वाद मिलेगा.

Back to top button