चेहरे पर आए पिंपल्स का इलाज करने के नाम पर 2.25 लाख रुपए की ठगी
राजापेठ थाने में अकोला के डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.28- चेहरे पर आए पिंपल्स को दूर करने के लिए इलाज करने के नाम पर एक व्यक्ति को 2 लाख 25 हजार रुपए से ठग लिया गया. अकोला के संबंधित डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ राजापेठ पुलिस स्टेशन में जालसाजी का मामला दर्ज किया है. अकोला के आरोपी का नाम डॉ. जरीवाला बताया जाता हैं.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के गोपाल नगर के स्वागतम कॉलोनी निवासी अनंतकुमार गंगाराम निचत (52) नामक व्यक्ति ने राजापेठ थाना में दर्ज की शिकायत के मुताबिक उसके बेटे हर्ष निचत को एक अनजान व्यक्ति अक्तूबर माह में मिला था और उसने हर्ष से कहा था कि उसके चेहरे पर काफी पिंपल्स हैं. उस जालसाज ने कहा कि उसके बहन के चेहरे पर भी इसी तरह के पिंपल्स थे. लेकिन इलाज करने पर वह पिंपल्स मिट गए. उस व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर हर्ष को दिया. पश्चात हर्ष के पिता अनंतकुमार ने उस व्यक्ति से 9552601787 पर बातचीत की. उस अनजान व्यक्ति ने अकोला के डॉ. जरीवाला के मोबाईल नंबर 9975126638 पर कॉल कर अनंतकुमार की बातचीत करवा दी. डॉ. जरीवाला 18 नवंबर को अनंतकुमार के घर पहुंचे और उन्होंने हर्ष निचत के चेहरे के पिंपल्स के इलाज के नाम पर 2 लाख 25 हजार रुपए ऐठ लिए. लेकिन बाद में अपने साथ इलाज के नाम पर ठगी होने का पता चलते ही हर्ष के पिता अनंतकुमार निचत ने राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने डॉ. जरीवाला और एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) और 230 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





