जय गजानन कर दे आनंद का घोष
अमरावती- शेगांव पैदलवारी प्रारंभ

* पंचवटी चौक में मीनल योगेश सवाई ने किया पालखी का स्वागत
* यात्रा का 22 वां वर्ष, भाविकों में अपार उत्साह
अमरावती/ दि. 28- अमरावती- शेगांव पैदल वारी आज से प्रारंभ हुई. वंदना श्रीकांत चावजी के निवास से उत्साह से प्रारंभ पैदल वारी में सैकडों स्त्री- पुरूष गजानन भक्त महाराज जी का गगनभेदी जयघोष करते हुए सहभागी हुए हैं. पालखी का पंचवटी चौक में मीनल योगेश सवाई ने भावपूर्ण तथा उत्साह से स्वागत किया. महाआरती की.
इस समय वंदना चावजी, दीपक यादव, माधव राउत, दिगंबर पोफली काका, सचिन मोहोड, महेन्द्र, संदीप औशीकर, मोरेश्वर जोशी, योगेश सवाई, राहुल पांडे, प्रशांत यावले, पंकज जवंजाल, अनूप सवाई, डॉ. प्रशांत गहूकार, दीपक पैकीने, राजेंद्र महल्ले, गणेश घुलक्षे आदि उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि वारी का यह 22 वां वर्ष हैं. वारी दौरान संतोष गांधी, जलसेवा देते हैं. अॅमरॉन बैटरी हाउस के ठाकरे बंधु द्बारा भी श्री की सेवा दी जाती है. पहले पडाव में गुरूवार को पालखी मुंडगांव पहुंची. वहां माता बायजाबाई, संत पुंडलिक भोकरे महाराज का दर्शन कर योगेश पिंपलकर द्बारा भोजन प्रसादी का प्रबंध किया गया था. आज शाम पालखी की अडसूल पहुंचेगी. जहां अमरावती के राजू राठी ने भोजन व निवास का प्रबंध किया है. अनेकानेक भक्त जलपान से लेकर भोजन प्रसादी और निवास आदि का प्रबंध कर रहे हैं. शनिवार 29 नवंबर को शाम 5 बजे पालखी के शेगांव पहुंचने की संभावना व कार्यक्रम है.





