45 करोड का घोटाला, संजय सिरसाट की होगी जांच
कोकण आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित

मुंबई / दि. 28- नवी मुंबई के सिडको के 4500 करोड के भूमि घोटाले में लिप्त शिंदे सेना के नेता संजय सिरसाट की जांच हेतु राज्य शासन ने कोकण के विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है. राष्ट्रवादी शरद पवार के नेता रोहित पवार ने घोटाले का आरोप कर तत्कालीन अध्यक्ष के तौर पर संजय सिरसाट पर इल्जाम किए हैं.
समिति में ठाणे के मुख्य वन संरक्षक, रायगढ के जिलाधिकारी, सिरको के सहायक प्रबंधक, नापजोख अधिकारी ठाणे और रायगढ का समावेश है. राज्य शासन ने ठेेकेदार यशवंत बिवलकर की सभी भूमि की जांच करने यह समिति बनाई है. विधायक रोहित पवार ने संजय सिरसाट पर भ्रष्टाचार के आरोप किए थे. समिति गठित किए जाने पर पवार ने कहा कि देर आए दुरूस्त आए. पवार ने यह भी कहा कि समिति में सचिव के रूप में सिडकों के प्रबंध निदेशक का समावेश ऐसा है जैसे चोर को ही पुलिस बना दिया गया है. रोहित पवार ने कहा कि जिस अधिकारी ने समिति गठन का जीआर निकाला है. उसी अधिकारी ने जमीन देने की सिफारिश करनेवाला पत्र सिडको को लिखा था.





