बुलढाणा में ‘हिट एंड रन’ का कहर

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

बुलढाणा/दि.28 – शहर के सर्क्युलर रोड पर गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली ‘हिट एंड रन’ दुर्घटना घटित हुई, जब एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्विफ्ट डिझायर कार ने सड़क से गुजर रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया. मृतक की पहचान प्रशांत किसनराव जाधव (47), निवासी महावीर नगर, बुलढाणा के रूप में हुई है. घायल दो व्यक्तियों में अजय नरेंद्र खांडे व विशाल राजू आडेकर का समावेश है. दोनों घायलों का उपचार बुलढाणा जिला सामान्य रुग्णालय में जारी है. सूत्रों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा नगर पालिका चुनाव का प्रचार देर रात तक जारी था. तभी सर्क्युलर रोड पर यह भीषण टक्कर हुई. दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि कुछ ही पल में पूरा परिसर सहम गया. महावीर नगर, सरस्वती नगर, केशव नगर और आसपास के इलाकों में घटनाक्रम को लेकर दहशत और आक्रोश वाला माहौल है. वहीं बाइक सवारों को टक्कर मारते ही स्विफ्ट डिझायर कार चालक रात के अंधेरे में घटनास्थल से फरार हो गया. जिसके चलते बुलढाणा शहर पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु किया है और वाहन की नंबर प्लेट की पड़ताल शुरू कर दी है.

Back to top button