मुंबई सहित 6 मनपा के चुनाव में उद्धव व राज ठाकरे साथ-साथ

शिवसेना उबाठा व मनसे के बीच हुई ऐतिहासिक युती

मुंबई/दि.28- महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा मोड़ सामने आया है. वर्षों की दूरी और राजनीतिक तकरार के बाद ठाकरे बंधु उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आखिरकार एक मंच पर आने को तैयार हो गए हैं. मुंबई महानगरपालिका सहित राज्य की 6 महापालिकाओं के चुनाव शिवसेना (ठाकरे गट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) मिलकर लड़ेंगी. यह युति आगामी स्थानीय स्वराज्य चुनावों में महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदलने वाली मानी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रविवार, 27 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके निवासस्थान शिवतीर्थ बंगले पर मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार बैठक में मुंबई महानगरपालिका चुनाव, सीट बंटवारा, मराठी बहुल प्रभाग, मजबूत उम्मीदवार जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. बातचीत सकारात्मक होने के बाद दोनों दलों की युति पर सिद्धांतत: सहमती बनी. पता चला है कि, जिन 6 महापालिकाओं में ठाकरे बंधू साथ लड़ेंगे, उनमें बृहन्मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, पुणे व नाशिक महानगरपालिका का समावेश है. वहीं अन्य महापालिकाओं में सीट बंटवारे की चर्चा आने वाले चरणों में होगी.
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के वर्तमान नगरसेवकों वाली 20-25 सीटों की माँग मनसे कर रही है. शिंदे गट में गए पूर्व शिवसेना नगरसेवकों की सीटें भी चाहती है. दूसरी ओर शिवसेना (ठाकरे गट) का कहना है कि सीटें संघटनात्मक ताकत और जीतने की संभावना के आधार पर ही छोड़ी जाएंगी. बैठक में सभी सीटों पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. अगले कुछ दिनों में सीट बंटवारे पर और कुछ दौर की बैठकें प्रस्तावित हैं. सूत्रों के अनुसार जहाँ जीत की संभावना ज्यादा वहाँ एक-एक सीट पर व्यक्तिगत स्तर पर उद्धव और राज ठाकरे चर्चा कर रहे हैं.
राजनीतिक जानकारों के अनुसार यह युति मराठी अस्मिता और मुंबई की सत्ता के केंद्र को फिर से मजबूत करने की कोशिश भाजपा-शिंदे गठबंधन के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है.

Back to top button