दो माह के भीतर शुरु होगा गोपाल नगर का रेलवे अंडरपास

सीएम फडणवीस के हाथों किया जाएगा अंडरपास का लोकार्पण

* विधायक रवि राणा व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने किया मुआयना
* कामों में तेजी लाने का दिया निर्देश, तैयारियां हुई तेज
अमरावती/दि.28 – स्थानीय गोपालनगर स्थित रेलवे अंडरपास का लोकार्पण अब जल्द होने वाला है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों से उद्घाटन कराने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी क्रम में आज विधायक रवी राणा ने अंडरपास निर्माणकार्य की प्रत्यक्ष स्थल निरीक्षण कर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा सहित महारेल के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को काम में तेजी और सुनियोजित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान विधायक राणा ने निर्माण में दिखाई देने वाले तकनीकी मुद्दों, प्रलंबित कार्यों और कमियों की विस्तार से समीक्षा की तथा कहा कि आने वाले दो महीनों के भीतर अंडरपास जनता के लिए पूरी तरह खोल दिया जाना चाहिए. इस संदर्भ में वे जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से औपचारिक चर्चा करने वाले हैं.
विधायक राणा ने अधिकारियों को अंडरपास में बुनियादी सुविधाएँ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देश कहा कि, अंडरपास परिसर में सीसीटीवी कैमरे, बच्चों, युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्कायवॉक, नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों से चर्चा के बाद नाला गहरीकरण, मजबूतीकरण और सड़क सुधार को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. इसके अलावा गोपालनगर से तापडिया मॉल के सामने वाली सड़क तक सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण तुरंत पूरा करने के लिए भी ठोस निर्देश जारी किए गए.
गोपाल नगर रेलवे अंडरपास के निरीक्षण के दौरान विधायक राणा ने राजापेठ आरओबी का भी दौरा कर वहां पर दुरुस्ती, रंगरोगन और अन्य मूलभूत सुविधाओं को तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए. इस समय निरीक्षण में साथ मौजूद मनपा आयुक्त एवं प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक ने भी संपूर्ण कार्य का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष जोर देने को कहा. उन्होंने मनपा और रेलवे विभाग के बीच समन्वय के साथ कार्य समय पर पूर्ण करने की आवश्यकता बताई.
इस निरीक्षण के दौरान मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक, रेल्वे विभाग के अधिकारी, मनपा अधिकारी, महारेल के अधिकारी तथा ठेकेदार तौसिफ उपस्थित थे. इसी के साथ पूर्व नगरसेवक सुनील काले, सुमती ढोके, कमलकिशोर मालानी, उमेश ढोणे, सचिन भेंडे, मिलिंद कहाले, किरण अंबाडकर, इंद्रजीत नागदिवे, रोप पटेल, तुषार दुधे, अरविंद खाडे, गौतम हिरे, नितीन तायडे, नीरज गवई, अर्जुन दाते, वैभव बजाज, शहजाद, शिंदे साहेब, अंकुश पकडे, नितीन बोरेकर, सुरज मिश्रा, पराग चिमोटे, अंकुश आले सहित भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Back to top button