ऋषिकेश खापेकर के परिवार की सहायता हेतु आगे आई भाजपा
सांसद डॉ. बोंडे व पूर्व मंत्री पोटे के हाथों सौंपा गया 2 लाख रुपयों का धनादेश

* खापेकर की पत्नी को रोजगार देने का भी दिया गया आश्वासन
अमरावती/दि.28 – हाल ही में संगठित तरीके से किए गए प्राणघातक हमले में मारे गए युवक ऋषिकेश खापेकर नामक युवक के परिवार के समर्थन में भाजपा आगे आई है. साथ ही ऋषिकेश की युवा पत्नी और उनके केवल15 दिन के मासूम बच्चे को भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे तथा पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे के हाथों 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इसके साथ ही भाजपा की ओर से पत्नी को रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया, ताकि परिवार के आजीविका संकट को दूर किया जा सके. इस समय भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी व भाजपा नेता जयंत डेहनकर सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, संगठित अपराध की बढ़ती घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. निर्दोष लोगों पर अन्याय रोकना और दोषियों को कठोर सज़ा दिलाना आवश्यक है. खापेकर परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी. बता दें कि, ऋषिकेश खापेकर की हत्या ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय नागरिकों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.





