मतदाता सूची को लेकर अब तक 701 आपत्ति

3 दिसंबर तक दर्ज कराए जा सकते हैं आक्षेप

अमरावती/दि.28- अमरावती मनपा चुनाव के पूर्व प्रारूप मतदाता सूची को लेकर आज शुक्रवार 28 नवंबर तक 701 आपत्तियां दर्ज हुई हैं. बता दें कि, हजारों नामों के दोबारा शामिल होने, गलत प्रविष्टियों और लगातार बढती शिकायतों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतते हुए आदेश जारी कर मतदाता सूची पर आपत्ति व सूचना दायर करने की अंतिम तिथी 27 नवंबर से बढाकर अब 3 दिसंबर कर दी हैं. जिसके चलते अब 3 दिसंबर तक प्रारुप मतदाता सूची को लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए जा सकते है. वहीं अब 5 दिसंबर की बजाए अंतिम मतदाता सूची अब 10 दिसंबर को घोषित की जाएगी.
मनपा सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर तक अमरावती मनपा की 22 प्रभागों की वोटर लिस्ट पर 701 आपत्तियां मिली हैं. जबकि कल गुरूवार 27 नवंबर को यह आंकडा 467 पर पहुंच गया था. वहीं प्रारुप मतदाता सूची को लेकर आपत्ति व आक्षेप मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके चलते आगामी 3 दिसंबर तक कितनी आपत्तियां व आक्षेप मिलते है, इसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

Back to top button