मुख्यमंत्री फडणवीस का निर्वाचन वैध

कांग्रेस नेता गुडधे की याचिका सुप्रीम कोर्ट मेें खारिज

* इवीएम की गडबडी का किया था आरोप
नागपुर/ दि. 28 – मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडधेे की याचिका आज सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दी. न्या. जे.के. माहेश्वरी और न्या. विजय विष्णोई ने गुडधे की अर्जी को ठुकराकर नागपुर दक्षिण- पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से फडणवीस के निर्वाचन को कानून सम्मत बताया.
कांग्रेस के सचिव गुडधे की अर्जी हाईकोर्ट पहले ही ठुकरा चुका है. गुडधे ने ईवीएम पर चुनाव लिए जाने के कारण फडणवीस का निर्वाचन रद्द करने की गुहार कोर्ट से की थी. किंतु हर बार उन्हें कोर्ट से धक्के ही मिले..

Back to top button